24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग में 60.26 प्रतिशत हुआ मतदान

हजारीबाग : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में पांचवे चरण के मतदान में कुल 60.26 प्रतिशत मतदान हुआ. बरही विधानसभा में 57 प्रतिशत, बड़कागांव में 53 प्रतिशत, रामगढ़ में 54 प्रतिशत, मांडू में 55 प्रतिशत, सदर विधानसभा में 60 प्रतिशत मतदान हुआ. हजारीबाग में कुल मतदाता 16,64,646 में लगभग 9.98 लाख मत पड़े. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में […]

हजारीबाग : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में पांचवे चरण के मतदान में कुल 60.26 प्रतिशत मतदान हुआ. बरही विधानसभा में 57 प्रतिशत, बड़कागांव में 53 प्रतिशत, रामगढ़ में 54 प्रतिशत, मांडू में 55 प्रतिशत, सदर विधानसभा में 60 प्रतिशत मतदान हुआ. हजारीबाग में कुल मतदाता 16,64,646 में लगभग 9.98 लाख मत पड़े.

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में 50 इवीएम खराब हुए. हालांकि बाद में इवीएम को ठीक किया गया. दो इवीएम को बदला गया. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 147, 148, 149 पंकरी बरवाडीह मतदान केंद्र के मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया.

मतदाताओं की मांग थी कि बाइपास नहीं बनने से हर दिन सड़क दुर्घटना होती है. मतदाताओं ने अपनी मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. हजारीबाग शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के बूथों में मतदाताओं के वोटर पर्ची नहीं मिलने से लोगों में काफी आक्रोश था. उग्रवाद प्रभावित अतिसंवेदनशील 18 बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान हुआ. इन मतदान केंद्रों में 50 प्रतिशत से अधिक मतदान रिकॉर्ड किया गया. भाजपा प्रत्याशी जयंत सिन्हा, कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल साहू और भाकपा प्रत्याशी भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने मतदाताओं को शांतिपूर्वक मतदान के लिए धन्यवाद दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें