21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 : बड़कागांव में शांतिपूर्ण मतदान संपन्‍न, 53 फीसदी मतदान

संजय सागर, बड़कागांव बड़कागांव प्रखंड में हजारीबाग लोकसभा चुनाव में प्रशासन द्वारा अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार के बावजूद भी 53 फीसदी मतदान हुआ. कम प्रतिशत मतदान होने का कारण अधिकतर मतदान केंद्रों में विलंब से मतदान शुरू होने एवं समय-समय पर वीवीपैट मशीन खराब हो जाने का कारण बताया […]

संजय सागर, बड़कागांव

बड़कागांव प्रखंड में हजारीबाग लोकसभा चुनाव में प्रशासन द्वारा अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार के बावजूद भी 53 फीसदी मतदान हुआ. कम प्रतिशत मतदान होने का कारण अधिकतर मतदान केंद्रों में विलंब से मतदान शुरू होने एवं समय-समय पर वीवीपैट मशीन खराब हो जाने का कारण बताया जा रहा है. मतदान के निर्धारित समय 7 बजे सुबह के पहले से ही मतदान केंद्रों में लोगों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गयी थी.

बड़कागांव प्रखंड में कुल 91826 मतदाता थे. जिसमें लगभग 53 फीसदी मतदान हुआ. इसमें पुरुष मतदाता 50 फीसदी एवं महिला मतदाता 55 फीसदी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान चुनाव आयोग के द्वारा बड़कागांव प्लस टू उच्च विद्यालय में मतदान केंद्र संख्या 145, 146 एवं कन्या मध्य विद्यालय बड़कागांव में मतदान केंद्र संख्या 142, 143 को दुल्हन की तरह सजाया गया था.

दिव्यांग मतदाता के लिए ट्राय साइकिल की व्यवस्था की गयी थी. वहीं, चुनाव में लगे कर्मियों ने 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को मान सम्मान के साथ मतदान कराते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इससे बुजुर्गों ने गौरवान्वित महसूस किया. शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने अपनी वचनबद्धता दोहरायी. एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार, अंचलाधिकारी वैभव कुमार सिंह, थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बूथ केंद्रों पर जा जाकर केंद्रों का निरीक्षण करते नजर आये.

तमाम बूथों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये थे. जिसके कारण प्रखंड के तमाम बूथों पर बिल्कुल शांति प्रिय ढंग से मतदान कार्य संपन्न हुआ. मतदान में पहली बार शामिल हुए युवाओं में काफी उत्साह देखा गया. बूथ नंबर 139 के मतदाता खिरोधर राणा ने कहा कि पहली बार मतदान करना एक सुखद अनुभूति है.

चोबदार बलिया में बूथ नंबर 202 में पंचायत के मुखिया वाहिद हुसैन अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान कार्य का शुभारंभ किया और अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. आदर्श मध्य विद्यालय बड़कागांव में बूथ नंबर 136 में 86 वर्षीय बड़कागांव सम्मानित वरिष्ठ नागरिक तिलानाथ सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, 138 बूथ नंबर में 84 वर्षीय बिगनि खातून, 86 वर्षीय मूला प्रजापति ने वोट देकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बूथ नंबर 135 दिव्यांग लालजी तुरी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

बड़कागांव आदर्श मध्य विद्यालय के 138 नंबर बूथ में ईवीएम खराब होने के कारण लगभग 1 घंटे विलंब से, शिवाडीह में 2 घंटे विलंब से, इसी प्रकार नापो, तलसवार में भी थोड़ी विलंब से मतदान शुरू हुआ. ज्ञात हो कि बड़कागांव के 127 मतदान केंद्रों में सबसे अधिक मतदाता गोंदलपूरा गांव के बूथ नंबर 198 में 1142 मतदाता थे. जबकि, इसी गांव के बूथ नंबर 199 में मात्र 81 मतदाताओं का मतदान सूची में नाम दर्ज था. प्रखंड में कुल 91,826 मतदाताओं के लिए 127 बूथ बनाये गये थे. इसमें 49,065 पुरुष 42761 महिला मतदाता थे जहां 111 क्लस्टर एवं 18 सेक्टर बनाये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें