27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16.64 लाख 464 मतदाता 2278 बूथों पर देंगे वोट

हजारीबाग : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में 16.64 लाख 464 मतदाता कुल 2278 बूथों पर मतदान करेंगे. प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 190 बूथों पर मतदान प्रक्रिया का लाइव टेलीकास्ट होगा. 500 बूथों पर दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गयी है. 164 बूथ पर माइक्रो ऑबर्जरवर लगाये […]

हजारीबाग : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में 16.64 लाख 464 मतदाता कुल 2278 बूथों पर मतदान करेंगे. प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 190 बूथों पर मतदान प्रक्रिया का लाइव टेलीकास्ट होगा. 500 बूथों पर दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गयी है.

164 बूथ पर माइक्रो ऑबर्जरवर लगाये गये हैं. 20 बूथों का संचालन महिलाओं के हाथों में होगा. उपरोक्त जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी रविशंकर शुक्ला ने दी. जिला निर्वाचन की ओर से व्यवस्था की तैयारी को लेकर शनिवार को समाहरणालय सभा कक्ष में पत्रकार सम्मेलन किया गया, जहां डीसी समेत डीडीसी विजया जाधव, प्रशिक्षु आइएएस कीर्तिजी में चुनाव संबंधी जानकारी दी.

डीसी ने कहा: चुनाव संचालन को लेकर इवीएम मशीनों को बूथों तक भेजने का काम शुरू कर दिया गया है. पहले दिन 894 इवीएम 54 कलस्टर तक पहुंचाया गया है. इस बार सभी कलस्टर में सीसीटीवी लगाये गये हैं.

कलस्टर रूम में एक कमरे को स्ट्रांग रूम बनाया गया है. चौपारण और केरेडारी में दो-दो बूथों को सुरक्षा के मद्देनजर स्थानांतरण किया गया है. ढोढिया मतदान केंद्र को दैहर, पत्थगडवा को सियरकोनी और केरेडारी के निरी को सिरोया, कोझिया को लाढीदाग मतदान केंद्र के रूप में बनाया गया है.

सुबह छह बजे इवीएम में मॉक पोल: डीसी रविशंकर शुक्ला ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों में सुबह छह बजे मशीन की जांच राजनीतिक दलों की उपस्थिति में होगी. मतदान की प्रक्रिया को प्रदर्शित किया जायेगा. राजनीतिक दल के लोग यदि मतदान केंद्र में सुबह छह बजे नहीं पहुंचेंगे, तो 6.15 बजे मतदान पदाधिकारी घोषणा पत्र में हस्ताक्षर कर मशीन को सील कर देंगे. चुनावी प्रक्रिया सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक निर्धारित है.

12 तरह का पहचान पत्र दिखा कर कर सकते हैं मतदान : कोई भी मतदाता 12 तरह के पहचान पत्र में से किसी एक पहचान पत्र को मतदान केंद्र में दिखा कर वोट डाल सकते हैं. इसमें वोटर आइडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पेन कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड, आरजीआइ एवं एनपीआइ द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, बैंक और डाकघर का फोटोयुक्त पासबुक, विधायक और सांसद द्वारा जारी सरकारी पहचान पत्र और केंद्र, राज्य सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी अपने कर्मियों को फोटोयुक्त पहचान पत्र मान्य होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें