27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकृति की रक्षा करने की प्रेरणा देता है सरहुल पर्व

हजारीबाग : आदिवासियों का प्राकृतिक महापर्व सरहुल सोमवार को श्रद्धा, प्रेम व विश्वास के साथ मनाया गया. जिला मिशन मैदान स्थित सरना स्थल पर केंद्रीय सरना समिति की ओर से पर्व का आयोजन किया गया. पाहन बंधन टोप्पो ने पूजा-अर्चना करते हुए प्रकृति पर अपने समाज की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित की. पाहन ने […]

हजारीबाग : आदिवासियों का प्राकृतिक महापर्व सरहुल सोमवार को श्रद्धा, प्रेम व विश्वास के साथ मनाया गया. जिला मिशन मैदान स्थित सरना स्थल पर केंद्रीय सरना समिति की ओर से पर्व का आयोजन किया गया. पाहन बंधन टोप्पो ने पूजा-अर्चना करते हुए प्रकृति पर अपने समाज की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित की. पाहन ने इस वर्ष अच्छे मौसम व बारिश की संभावना की भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा कि यह पर्व प्रेम, भाईचारा व प्रकृति की रक्षा करने की प्रेरणा देता है.

कार्यक्रम को अध्यक्ष महेंद्र बेक, यंग ब्लड आदिवासी समाज मांझी हडाम मनोज टुडू, पूर्व अध्यक्ष जगन कच्छप ने आदिवासी समुदाय को अपनी संस्कृति के साथ-साथ जल, जंगल व जमीन की बचाने के लिए जागरूक किया. सभी ने आधुनिक शिक्षा पर जोर दिया. पूजा-अर्चना के बाद समुदाय के लोगों ने पारंपरिक पोशाकों में नृत्य पेश किये.

इसके बाद सरहुल की शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसमें शहर व आसपास के आदिवासी समुदाय की अलग-अलग सरना समितियों सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए. शोभा यात्रा सरहुल मैदान से निकल कर पंचमंदिर रोड, झंडा चौक, मेन रोड, इंद्रपुरी चौक से जिला परिषद चौक, पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड होते पुन: सरना स्थल पहुंची. शोभा यात्रा में कोर्रा, पतरातू, लाखे, सिंघानी, दारू कुडवा, लोटवा, बरही, जमुआरी, इचाज, हत्यारी, चरही, झुमरा, चुरचू की झांड़ियां शामिल हुईं.
शोभा यात्रा में शामिल महिला पुरुषों ने पारंपरिक गीत व नृत्य प्रस्तुत किये. कार्यक्रम को सफल बनाने में विधायक मनीष जायसवाल, महापौर रोशनी तिर्की, मनोज एक्का, जीत वाहन भगत, महेंद्र कुजूर, रतन केरकेट्टा, महेश तिग्गा, दिलीप मिंज, पूरन मुंडा, बीतो बेक, फुलवा कच्छप, रेणु कच्छप, महेश तिर्की, रमेश हेंब्रोम, प्रीति, श्वेता, मेरी, लक्ष्मी, सविता,सुषमा, किरण, संगीता, रंजना, सुमन, प्रिया, उषा, अनिल, अजय, नरेश, बंधु, अशोक, सुनील, संतोष के साथ बालिका व बालक छात्रावास के विद्यार्थीमौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें