माले के राष्ट्रीय महासचिव ने जारी किया पार्टी का घोषणापत्र
हजारीबाग/रांची : भाकपा माले ने लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी का घोषणा पत्र गुरुवार को जारी कर दिया. हजारीबाग स्थित महाजन पैलेस सभागार में राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, पूर्व विधायक विनोद सिंह, राष्ट्रीय कमेटी सदस्य देवकी नंदन बेदिया, जसमं के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो शंभु बादल, जिला कमेटी सदस्य सीपी राय ने इसकी घोषणा की. घोषणा पत्र में भ्रष्ट कॉरपोरेट राज्य का खात्मा, आर्थिक नीतियों में जन पक्षधर बदलाव व भ्रष्टाचार पर रोक की बात कही गयी है. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी ने पूरे देश में कुल 22 उम्मीदवारों को खड़ा करने का फैसला लिया है.
घोषणा पत्र में भ्रष्टाचारियों को सजा देने की नीति, लोगों के मौलिक अधिकारों और हक को मजबूत करने, हर हाथ को काम देने और सभी के लिए आवास की बात कही गयी है. कामगारों का सम्मान व अधिकारों की गारंटी दी गयी है.
सार्वभौम स्वास्थ्य अधिकार की गारंटी की भी बात कही गयी है. शिक्षा व्यवस्था में सुधार, किसानों की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की गारंटी की बात भी कही गयी है. घोषणा पत्र में महिलाओं के संवैधानिक अधिकार, आजादी और बराबरी सुनिश्चित करने की भी बात कही गयी है. प्रेस की आजादी बहाल करने की बात कही गयी. पर्यावरणीय अधिकार और सुरक्षा, चुनाव सुधार आदि का भी जिक्र है.
जहां उम्मीदवार नहीं, वहां महागठबंधन को समर्थन : दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि जहां पार्टी के उम्मीदवार नहीं होंगे, वहां महागठबंधन को समर्थन करेंगे. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा सरकार को मुद्दों से कोई सरोकार नहीं रहा. 2014 और 2019 के बीच तुलना करेंगे, तो 2014 में अच्छे दिन की बात हो रही थी. कालाधन लाने की बात हो रही थी.
भ्रष्टाचार मिटाने और दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात हो रही थी, लेकिन 2019 में सिर्फ हिंदू और मुसलमान की बात हो रही है. मौके पर कृष्णा मेहता, जिला सचिव पच्चू राणा, जावेद इस्लाम, सुधीर यादव, रोहित मेहता, अमल घोष, शिव कुमार सिंह, मदन सिंह, विनय कुमार, राजेश दुबे आदि मौजूद थे.