चौपारण : प्रखंड के अलग-अलग स्थानों पर 24 घंटे में दो अगलगी की घटना घटी. पहली घटना ग्राम पंचायत ब्रह्मोरिया के बुढ़िया डाबर गांव में सोमवार की देर रात घटी. यहां रूपन यादव के घर में आग लग गयी, जिससे घर का सारा सामान जल कर राख हो गया. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया.
रूपन ने बताया कि परिवार के लोग खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने जा रहे थे. इसी बीच आग लग गयी. इधर, प्रखंड के जीटी रोड स्थित सिरकोनी घाटी के जंगल में मंगलवार को दोपहर आग लग गयी. घटना में लाखों रुपये के वन संपदा का नुकसान हुआ.