बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में पति-पत्नी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पहली घटना मंगलवार शाम हुई. हादसे में ग्राम परबत्ता निवासी कल्लू सोनार (65), पिता स्व विशुन सोनार घायल हो गये.
दूसरी घटना में बुधवार को बंडासिंघा इचाक मार्ग पर ग्राम ललकीमाटी के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई. हादसे में ग्राम बरकट्ठा निवासी रामजी विश्वकर्मा (65), पिता विशाल विश्वकर्मा तथा उनकी पत्नी पुष्पा विश्वकर्मा (55) घायल हो गयी. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य एवं केंद्र बरकट्ठा में किया गया. जहां से चिकित्सकों ने दंपती को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया.