विष्णुगढ़ (हजारीबाग) : हजारीबाग में विष्णुगढ़-गोविंदपुर पक्की सड़क पर मंझली नाला के पास मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में मुरगाओ गांव की 12 वर्षीय बच्ची सहारून खातून (पिता-अकरम अंसारी) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं हादसे में शमा परवीन (पिता-मुख्तार अंसारी) और आफसा खातून (पिता-मुस्ताक अंसारी) घायल हो गयीं.
शमा के सिर में चोट लगी है. घायल बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, विष्णुगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल किया गया. वहीं आफसा का इलाज विष्णुगढ़ में किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है.
इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने विष्णुगढ़ सात माइल मोड़ के पास बगोदर-हजारीबाग रोड को जाम कर दिया. इस कारण सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की कतार लग गयी. लगभग दो घंटे के बाद पुलिस प्रशासन ने हस्तक्षेप किया और जाम को हटाया. इसके बाद आवागमन शुरू हुआ. जामकर्ता वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
सुबह आठ बजे निकली थीं बच्चियां : तीनों मध्य विद्यालय, विष्णुगढ़ में कक्षा छह की छात्राएं थी. बताया जाता है कि तीनों बच्चियां अपने घर मुरगाओ से पैदल स्कूल के लिए निकली थी. इसी दौरान सुबह करीब आठ बजे अज्ञात वाहन ने बच्चियों को चपेट में ले लिया, जिससे सहारून खातून की मौत हो गयी और दोनों छात्राएं घायल हो गयीं. जामस्थल पर ग्रामीणों से बीडीओ, सीओ व पुलिस इंस्पेक्टर गणेश सिंह ने वार्ता की.
शोकसभा : घटना के बाद मध्य विद्यालय, विष्णुगढ़ में शोकसभा का आयोजन किया गया. शोकसभा के बाद विद्यालय बंद कर दिया गया. शोकसभा में प्रधानाध्यापक अशोक प्रसाद कुशवाहा, लालधन महतो, अशोक राम, अलका कुमारी, रेखा कुमारी, अनिता देवी, राजेंद्र कुमार एवं अन्य उपस्थित थे.