हजारीबाग : आकाशवाणी हजारीबाग केंद्र के माध्यम से केबी महिला कॉलेज में मंगलवार को भाषण प्रतियोगिता हुई. प्रसार भारती के तहत यहां प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम में अधिकांश छात्राओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श बताया. आकाशवाणी केंद्र के प्रमुख डॉ अभ्रो चौधरी ने कहा कि कॉलेज की छात्राओं की प्रतिभा को उजागर करने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को केंद्र में कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया जायेगा.
कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्या डॉ कृष्णा ठाकुर मौजूद थे. संचालन तवेशी डोडरई ने किया. निर्णायक की भूमिका में डॉ मुकुल कुमार, आकाशवाणी के प्रसारण अधिशासी अमित सौरभ और वरीय उदघोषक मन्मथनाथ मिश्रा थे. भाषण प्रतियोगिता में सलोनी मिश्रा विजेता बनी. द्वितीय प्रीति कुमारी और तृतीय आर्या आभार रहीं.
सांत्वना पुरस्कार शीशा रत्नम, नेहा जायसवाल और बबली कुमारी को मिला. प्रतिभागियों को आकाशवाणी की ओर से पुरस्कृत किया गया.मौके पर कार्यक्रम अधिशासी अमिताभ कुमार, अतुल प्रियदर्शी, डॉ अनुपमा सिंह, डॉ शारदा शर्मा, डॉ कृष्णा प्रधान, डॉ अंबर खातून, डॉ शशिभूषण प्रसाद, राजदेव यादव, सूरज कुमार साहू, संजय कुमार साहू, संजय कुमार, मासूम अहमद आदि मौजूद थे. छात्राओं में सुनीता कुमारी, पूनम कुमारी, सोनी कुमारी, सुलेखा कुमारी, राखी कुमारी, माध्वी कुमारी, अंशु कुमारी, दीप्ति कुमारी, सिफत शाहीन, मेघा प्रभावती कुमारी, अनीता कुमारी, काजल सिन्हा, पिंकी कुमारी, सोमा कुमारी, नेहा जायसवाल, कुमारी श्रेया, संगीता कुमारी, बेबी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सुलेखा कुमारी, सोनी यादव, तन्वी यादव व काजल शामिल थीं.