गिद्दी (हजारीबाग) : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सपोर्ट संस्था रामगढ़ के तत्वावधान में सोमवार को बड़काचुंबा में महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एके मिश्रा फाउंडेशन की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रीमा मिश्रा ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जागरूक और संगठित होना होगा, तभी वह सशक्त बन सकती है.
उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए ईमानदारीपूर्वक कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए फाउंडेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रही है. विशिष्ठ अतिथि वीणा मिश्रा ने कहा कि महिलाओं के सशक्तीकरण और राष्ट्र निर्माण में समान भागीदारी के लिए भारत सरकार कई कदम उठा चुकी है.
कन्या, भ्रूण हत्या रोकने के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ एक महत्वपूर्ण पहल है. महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसमें बेहतर प्रदर्शन करनेवाली महिला समूह को फाउंडेशन के द्वारा पुरस्कार दिया गया. इसका संचालन उषा देवी ने किया. इस अवसर पर संतोष मोदी, पुष्पा देवी, ममता देवी, मंजू जोशी, ललन शर्मा, गीता देवी, कुसुम देवी, शांति देवी, बेबी देवी, योगेंद्र रजक आदि उपस्थित थे.