पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
Advertisement
रूपेश ने गला घोंट कर दी रश्मि पांडेय की हत्या
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल 12 फरवरी को रश्मि की हत्या कर आरोपी हुआ था फरार हजारीबाग : रश्मि पांडेय हत्याकांड के मामले में आरोपी रूपेश कुमार गुप्ता (पिता-टीआर गुप्ता) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह कुम्हारटोली पारनाला का रहनेवाला है. रूपेश ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया कि रश्मि […]
12 फरवरी को रश्मि की हत्या कर आरोपी हुआ था फरार
हजारीबाग : रश्मि पांडेय हत्याकांड के मामले में आरोपी रूपेश कुमार गुप्ता (पिता-टीआर गुप्ता) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह कुम्हारटोली पारनाला का रहनेवाला है. रूपेश ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया कि रश्मि की हत्या रस्सी से गला घोंट कर उसने की थी. घटना के बाद वह बंगाल भाग गया, फिर ओड़िशा गया. पुलिस की लगातार छापामारी व बढ़ते दबाव के बाद वह एक फरवरी को हजारीबाग लौटा.
पुलिस के अनुसार वह रांची से बस से पहुंचा और संत कोलंबा कॉलेज के निकट उतरा, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया.
डर से चली गयी थी कोलकाता: रूपेश ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया कि रश्मि पांडेय किसी दूसरे से प्रेम करने लगी थी, जो उसे नागवार गुजरा और उसने उसकी हत्या कर दी. रूपेश के अनुसार रश्मि दूसरे नर्सिंग होम में काम करना चाहती थी, तो रूपेश ने उसकी अश्लील वीडियो वायरल की धमकी दी थी. रूपेश के डर से रश्मि बंगाल चली गयी थी. रूपेश वहां से पांच फरवरी 2019 को उसे हजारीबाग ले आया. रूपेश ने ही आनंदपुरी में रश्मि पांडेय को किराये में कमरा दिलाया था. आरोपी के अनुसार 12 फरवरी की दोपहर एक बजे उसने रश्मि पांडेय की हत्या की और फरार हो गया. उसने कहा कि उसने अकेले उसकी हत्या की थी.
पत्नी को थी अवैध संबंध की जानकारी: सदर एसडीपीओ कमल किशोर ने कहा कि 12 फरवरी को रश्मि पांडेय और रूपेश कुमार गुप्ता के बीच झगड़ा हुआ था. रूपेश को शक था कि रश्मि किसी और से प्रेम करने लगी है. झगड़ा के दौरान ही वह आवेश में आ गया और हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार रूपेश और रश्मि के बीच अवैध संबंध की जानकारी रूपेश की पत्नी को थी. इसे लेकर अक्सर घर में भी झगड़ा होता था. बता दें कि 24 फरवरी की शाम रश्मि का शव आनंदपुरी मुहल्ला के एक किराये के मकान के कमरे से पुलिस ने बरामद किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement