बरकट्ठा : बरकट्ठा में रविवार को झाविमो की ओर से जनसभा सह कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. हाई स्कूल मैदान में आयोजित समारोह में दर्जनों लोग भाजपा-झामुमो छोड़कर झाविमो में शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने की संचालन प्रखंड अध्यक्ष प्रमेश्वर साव ने किया. मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री सह पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, केन्द्रीय उपाध्यक्ष डॉ शब्बा अहमद, अल्पसंख्यक मोर्चा केन्द्रीय अध्यक्ष मुन्ना मल्लिक, सचिव सुरेश साव, केन्द्रीय कार्य समिति सदस्य मो कलीम खान, जयदेव चौधरी, केदार साव, हजारीबाग जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष सह जिप सदस्य कुमकुम देवी मौजूद थीं.
मौके पर भाजपा नेत्री नीतू यादव, झामुमो के प्रकाश प्रसाद अपने समर्थकों के साथ पार्टी को छोड़कर झाविमो में शामिल हो गये. बाबूलाल मरांडी ने झाविमो में शामिल होने वाले लोगों का फुलमाला पहना कर स्वागत किया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झाविमो के प्रति लोगों की मिल रहे समर्थन और पार्टी में नये लोगों के शामिल होने से संगठन और ज्यादा मजबूत होगा तथा आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में यहां से झाविमो की जीत होगी.
उन्होंने कहा कि साल 2019 देश के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है. देश की तकदीर के लिए जनता को निर्णय करना है. इस बार गलती करेंगे तो इससें भी बदतर स्थिति हो जायेगी. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बेईमानों की पार्टी है. दलबदल मामले में स्पीकर द्वारा झाविमो के विलय को सही ठहराने के फैसले को उन्होंने असंवैधानिक और 10वीं अनुसूची की मूल भावनाओं के खिलाफ बताया है.
कहा कि भाजपा पूरे प्रदेश में लोकतांत्रिक मर्यादाओं का हनन कर रही है. इस फैसले को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि भाजपा और सरकार के दबाव में ही यह फैसला आया है. शुरू से ही भाजपा की नजर झाविमो पर रही है. पद और पैसा का प्रलोभन देकर उसने हमारे छह विधायकों को भाजपा में शामिल कराया. इनमें से दो मंत्री और तीन बोर्ड-निगमों के शीर्ष पद पर हैं.
उन्होंने कहा कि क्या भाजपा के पास योग्य विधायक नहीं थे. इससे स्पष्ट है कि इसमें खेल हुआ है. लोकतंत्र व संविधान को बचाने के लिए झाविमो का साथ देकर विजयी बनाएं. डॉ शब्बा अहमद ने कहा कि झारखंड में बदलाव की लहर चल रही है. झाविमो को इस बार जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. लोग बदलाव लाने का मन बना चुके हैं. इस बार के चुनाव में कोडरमा लोकसभा सीट पर झाविमो की जीत पक्की है.
सम्मेलन में बाबूलाल बिहारी, संजय साव, रामजी चौधरी, चलकुशा प्रखंड अध्यक्ष सलीम अंसारी, दुर्गा प्रसाद चौधरी, बसंत पांडेय, रमेशचंद्र यादव, कैलाश यादव, युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष प्रभात गुप्ता, शंभू साव, सुरेश यादव, तफ्फजुल हुसैन, प्रमिला वर्णवाल, रामशरण यादव, प्रमोद गुप्ता, अशोक रविदास, रवि चौधरी, विनोद प्रसाद, सुशैन पांडेय समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.