13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैली निकाल कर दी गयी श्रद्धांजलि

आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी है भदानीनगर : हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे के बीच गुरुवार को लपंगा पंचायत में पुलवामा में शहीद सैनिकों को याद किया गया. पंसस राजेश गिरि के नेतृत्व में निकली रैली कोल कंपनी, पटेल नगर से गुजरी. श्री गिरि ने कहा कि पुलवामा में आतंकियों ने सैनिकों पर […]

आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी है

भदानीनगर : हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे के बीच गुरुवार को लपंगा पंचायत में पुलवामा में शहीद सैनिकों को याद किया गया. पंसस राजेश गिरि के नेतृत्व में निकली रैली कोल कंपनी, पटेल नगर से गुजरी.
श्री गिरि ने कहा कि पुलवामा में आतंकियों ने सैनिकों पर हमला कर अपने दुस्साहस का परिचय दिया है. ऐसे में आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी है. रैली में अर्जुन गिरि, रंजीत पांडेय, विमला देवी, पिंकी, सुनीता देवी, सरिता देवी, आशा देवी, गीता देवी, नेहा, रिंकी, सुलोचना, जप्पू, पिंकी, दिव्या गंझू, श्वेता, शीतल सोनी, दीपा, निशा शामिल थे. ज्ञानदीप कोचिंग सेंटर से शहीद सैनिकों के सम्मान में रैली निकाली गयी. रैली गुप्ता लाइन से शुरू होकर मतकमा चौक तक गयी.
रैली में कैलाश राम, रूपेश विश्वकर्मा, जिलानी अंसारी, रियाज अंसारी, मकदूम आलम, विक्रम, अंकित, शुभम, राजन, करण, अनिल, आयुष, आलोक, अंजलि गिरि, काजल पांडेय, आंचल, निशा, आस्था, निशा यादव, मनीषा, चंचल, खुशी, तान्या, भाविका, दुर्गा, आदित्य, काजल, स्वाती, मुस्कान, सिमरन, सानिया, स्नेहा, यास्मीन शामिल थे. बारीडीह व सांकी पंचायत में भी कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. इसमें मुखिया पुष्पा देवी, मुखिया रीमन देवी, पंसस पूनम देवी, जयंती देवी, उप मुखिया मदन बेदिया, अर्जुन बेदिया, टिंकू बेदिया, कृष्णा, कैलाश, जयराम, लक्ष्मण मुंडा, भुवनेश्वर बेदिया, बीरबल बेदिया, प्रेमचंद बड़ाइक, रामवृक्ष, सुदामा, बीएन सिंह, राजेंद्र सिंह, राजकुमार बड़ाईक, राजमोहन सिंह, शिवनंदन सिंह, कैलाश शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें