हजारीबाग : पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का आगमन 14 फरवरी को रामगढ़ में होगा. इसकी जानकारी गुरुवार को कांग्रेस नेता शिवलाल महतो ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने कहा कि हार्दिक पटेल 14 फरवरी को रामगढ स्थित फुटबॉल मैदान में दिन के 11 बजे सभा को संबोधित करेंगे. उन्हें सुनने के बड़ी संख्या में झारखंड के युवा, किसान, मजदूर जुटेंगे.
श्री महतो ने कहा कि केंद्र में मोदी और राज्य में रघुवर सरकार ने देश की संविधान को बर्बाद करने का काम किया है. सरकार की कार्यशैली से किसान, मजदूर व युवा त्रस्त हैं. किसान ऋण के बोझ से दबे हुए हैं. शिक्षित युवाओं को रोजगार नहीं मिला है. श्री महतो ने कहा कि हार्दिक पटेल के कार्यक्रम में बड़कागांव, केरेडारी, गोला आदि के जगह-जगह मुआवजा व नौकरी की खातिर शहीद लोगों के परिवारों से हार्दिक पटेल मिलेंगे.