15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बड़कागांव : स्वर्णकार महासम्मेलन में वक्ताओं ने कहा- महाजन और कारीगर में समानता हो

– स्वर्णकार समाज ने दहेज विरोधी आंदोलन चलाने का लिया निर्णय संजय सागर, बड़कागांव बड़कागांव स्थित गुरु दयाल महतो बालिका उच्च विद्यालय के सभा भवन में स्वर्णकार संघ के तत्वाधान में स्वर्णकार महा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता उमेश साव व संचालन विक्रम सोनी और राजू सोनी ने संयुक्त रूप से किया. उक्त […]

– स्वर्णकार समाज ने दहेज विरोधी आंदोलन चलाने का लिया निर्णय

संजय सागर, बड़कागांव

बड़कागांव स्थित गुरु दयाल महतो बालिका उच्च विद्यालय के सभा भवन में स्वर्णकार संघ के तत्वाधान में स्वर्णकार महा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता उमेश साव व संचालन विक्रम सोनी और राजू सोनी ने संयुक्त रूप से किया. उक्त कार्यक्रम में दहेज विरोधी आंदोलन चलाने, नारी सशक्‍तीकरण का निर्णय लिया गया. इसके अलावे स्वच्छता, शिक्षा, संगठन पर भी जोर दिया गया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ दिलीप सोनी ने कहा कि समाज में एकता की आवश्यकता है. तभी हम जीवन के हर पहलू पर सफल हो सकते हैं. विशिष्ट अतिथि झारखंड प्रदेश के महामंत्री गोपाल सोनी ने कहा कि हमें आर्थिक के साथ-साथ शैक्षणिक, राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ने का आवश्यकता है.

प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसाद सोनी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि एकता में ही बल है और हम सभी स्वर्णकारों को हर भेदभाव को भूलकर समरूपता का भाव रखना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे समाज में महिला शिक्षा पर अधिक बल देने की आवश्यकता है. ताकि हमारे समाज की बहु-बेटियां बड़े मुद्दों पर अपना सम्मान स्थापित कर सके.

तरुण कुमार खुशबू ने कहा कि हम केवल मंच में भाषण देने से ही एकता के सूत्र में नहीं बंध सकते, बल्कि जमीनी स्तर पर हमें एकजुट होकर समाज के सरोकार को मजबूत करना होगा. अध्यक्ष रघुवीर प्रसाद सोनी ने कहा कि हमारे समाज में महाजन और कारीगर के बीच समानता लानी होगी. उन्होंने ऐतिहासिक तथ्यों को रखते हुए कहा कि हमारा समाज का नामकरण कांडकुंज स्वर्णकार संघ होना चाहिए. सिर्फ स्वर्णकार समाज से तात्पर्य होता है चांदी और सोना का व्यवसायी करने वाला. लेकिन कांडकुंज कहने का तात्पर्य है समाज के हर जाति से होता है.

कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य भूमिका प्रसाद सोनी, शिवाडीह स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष महावीर सोनी, विक्रम सोनी, आशीष कुमार सोनी ने निभायी. मौके पर रामसेवक सोनी, सुरेश सोनी, राम कुमार सोनी, दिनेश्वर सोनी, नारायण सोनी, महावीर सोनी, लाला सोनी, राजू साव, बद्री साव, महेश सोनी, बाल गोविंद सोनी, सरोज कुमार सोनी, सरोज सोनी, संतोष सोनी, शशि शर्मा, संतोष साव, विजय प्रसाद, रामानंद वर्मा, नंदलाल साव ने संबोधित किया. इसके अलावा कार्यक्रम में विनोद कुमार सोनी उर्फ बिनु साव, घनश्याम प्रसाद सोनी, राज किशोर सोनी, सुरेश सोनी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel