अजय कुमार ठाकुर, चौपारण
प्रखंड मुख्यालय से 26 किमी कि दूरी पर बसा ग्राम भगहर में वन विभाग ने शुक्रवार को छापामारी कर भारी मात्रा में ताजा हिरन का मांस एवं खाल बरामद किया है. छापामारी दल को देखते ही हिरन मारने वाला फरार हो गया. छापामारी दल का नेतृत्व कर रहे रेंजर कुडो बाड़ा ने बताया कि भगहर निवासी धुनी भुइयां पिता भागीरथ भुइयां के घर हिरन को मारकर पीस पीस किया जा रहा था. इसकी सूचना वन विभाग को हो गयी.
जैसे ही छापामारी दल भगहर पहुंचा की इसकी भनक धुनी को लग गयी. वह घर का दरवाजा बंद कर अन्य सहयोगियों के साथ फरार हो गया. जब छापामारी दल उसके घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि उसके आंगन में ताजा हिरन का मांस एवं खाल व मांस को पीस पीस करने वाला हथियार पड़ा है.
छापामारी दल ने उसे कब्जे में ले लिया. छापामारी दल में रेंजर श्री बाड़ा के अलावा फोरेस्टर श्याम सुंदर सिंह, संटू कुमार, पंकज कुमार, राहुल कुमार, किशोर यादव, सुखदेव यादव, राजू सिन्हा, पवन कुमार सहित बड़ी संख्या में वनकर्मी शामिल थे.
बड़ी मशक्कत के बाद छापामारी दल पहुंची धुनी के घर : धुनी भुइयां का घर भगहर गांव से कुछ दूरी पर है. जहां चारो ओर जंगल एवं पहाड़ है. बड़ी मशक्कत के बाद छापामारी दल उसके घर तक पहुंच सकी.

