हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग जिले के बरकट्ठा-बगोदर रोड पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. घटना मंगलवार की देर रात जीटी रोड स्थित गैडा गांव की नहर के पास की है. इस घटना के पीछे अहम वजह यह बतायी जा रही है कि गैडा गांव की नहर के पास एक बाइक सवार की किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गयी थी. घटना में मरने वालों में से एक दुमका के किसी डेयरी फॉर्म में रहकर पढ़ाई करता था. हालांकि, इस घटना के बाद अज्ञात वाहन का चालक मौके से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें : सड़क हादसे में सात लोगों की मौत, परिवार में छाया मातम
मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में बाइक सवार उमेश मंडल उर्फ छोटू (25 साल) पिता गोपाल महतो और छोटन प्रसाद (24 साल) पिता झखर महतो की मौके पर ही मौत हो गयी. ये दोनों बाइक सवार ग्राम टांडपर झुरझुरी बताये जा रहे हैं. वहीं, इस घटना में सूरज प्रसाद (22 साल) पिता लिलधारी महतो ग्राम झुरझुरी निवासी गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें बरकट्ठा अस्पताल से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया है.
स्थानीय निवासियों के अनुसार, मृतक छोटन प्रसाद दुमका में मेगा डेयरी फार्म में रहकर पढ़ाई करता था. दुमका से घर आने के दौरान बगोदर बस स्टैंड पर उतरने के समय रात हो गयी थी. इस वजह से उनके साथी मोटर साइकिल से उन्हें रिसीव करने के लिए बगोदर गये थे. बगोदर से वापसी के समय रास्ते में वे सभी हादसे के शिकार हो गये. इस घटना के बाद से गांव में शोक की लहर व्याप्त है.