चौपारण : प्रखंड के चर्चित 10वीं के छात्र सुमित हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुधीर यादव को पुलिस ने रविवार की देर रात राजधानी रांची के खूंटी से गिरफ्तार किया है. कंकरोला गांव में 02 नवंबर को छात्र सुमित के हत्या का मुख्य आरोपी है सुधीर यादव. इसकी गिरफ्तारी सआनी अलाउद्दीन खान ने खूंटी पुलिस के सहयोग से किया है. घटना के बाद सुधीर फरार था.
हजारीबाग : 20 रुपये की खातिर मजदूर की हत्या
क्या है मामला : सुमित के हत्या के बाद उसके मामा अविनाश आर्या के शिकायत पर थाना में कांड संख्या 282/18 तहत 13 लोगों के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज किया गया था. घटना के बाद इस मामले के नामजद अभियुक्त प्रेमिका की मां प्रतिमा देवी, पति सुधीर यादव, चेतनी देवी पति मुंशी यादव, रामप्रवेश यादव, पिता दुलार यादव, छोटू उर्फ ऋषभ राज, पिता सुधीर यादव की गिरफ्तारी हो चुकी थी. जबकि मुख्य आरोपी सुधीर सहित अन्य लोग फरार थे.
हजारीबाग : अवैध उत्खन्न में सरकार को 3 करोड़ 82 लाख का घाटा! मुंशी को भेजा गया जेल
मुख्यमंत्री से मिलना हुआ कारगर
घटना के सूचक सुमित के मामा अविनाश आर्य ने दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर सुमित के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की थी. आर्या ने अपने जान माल की सुरक्षा की भी गुहार लगायी थी. सुमित की हत्या प्रेम प्रसंग के आरोप में पीट-पीटकर कर दी गयी थी.

