Advertisement
पूर्ववर्ती छात्र गले मिले, पुराने दिनों की यादों को ताजा कर हुए भावुक
हजारीबाग : संत जेवियर्स स्कूल में पूर्ववती छात्रों का संगठन हॉक्सा का तीन दिवसीय एल्युमिनी रियून्यम कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में 1968, 1978 और 1993 बैच के पूर्ववती छात्र शामिल हुए और पुरानी यादों को ताजा किया. अधिकांश पूर्ववर्ती छात्र देश के ऊंचे पदों पर अपनी सेवा दे रहे हैं. कार्यक्रम को […]
हजारीबाग : संत जेवियर्स स्कूल में पूर्ववती छात्रों का संगठन हॉक्सा का तीन दिवसीय एल्युमिनी रियून्यम कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में 1968, 1978 और 1993 बैच के पूर्ववती छात्र शामिल हुए और पुरानी यादों को ताजा किया. अधिकांश पूर्ववर्ती छात्र देश के ऊंचे पदों पर अपनी सेवा दे रहे हैं. कार्यक्रम को लेकर पूर्ववर्ती छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ समय निकाला और पुराने साथियों से मिले. अपने-अपने बैच के दोस्तों से मुलाकात की और गले मिले.
हजारीबाग में हुए बदलाव पर चर्चा की. वहीं अपने समय में संत जेवियर्स स्कूल की पढ़ाई के साथ अनुशासन पर चर्चा की और तुलनात्मक अध्ययन किया. स्कूल में आये बदलाव पर भी चर्चा की. छात्र विद्यालय के उस कक्षा में भी गये, जहां ये अध्ययन करते थे. तीन दिनों तक स्कूल में और स्कूल से बाहर हजारीबाग के विभिन्न लोकेशन पर भी गये और पुरानी याद को ताजा किया.
रक्तदान के प्रति किया प्रेरित
यूपी सरकार में प्रधान सचिव के पद पर कार्यरत 1978 बैच के राजन शुक्ला ने हॉक्सा के रक्तदान शिविर में 114वीं बार रक्तदान किया. वहीं लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया. कहा कि एक व्यक्ति के रक्तदान से तीन लोगों की जान बचायी जा सकती है. नयी तकनीक व अविष्कार ने दुनिया को बदला है.
पूर्ववती छात्रों ने तीन दिनों के दौरान संत जेवियर्स स्कूल के वर्तमान में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी सलाह भी दी. साथ ही अपने दिनों की खट्टी-मिट्ठी यादों को साझा किया. संत जेवियर्स स्कूल के 66वां वार्षिकोत्सव में पूर्ववर्ती छात्रों को प्राचार्य फादर रौशनर खलखो एवं विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement