दीपूगढ़ा स्थित सोनी अलंकार ज्वेलर्स में लूटपाट
हजारीबाग : हजारीबाग के दीपूगढ़ा स्थित सोनी अलंकार ज्वेलर्स में चार हथियारबंद अपराधियों ने दुकानदार और स्टाॅफ को बंधक बना कर पांच लाख रुपये नकद समेत 50 लाख के जेवरात लूट लिये. सभी अपराधी ग्राहक बन कर दुकान में प्रवेश किया.
ज्वेलर्स दुकान के मालिक जीतेंद्र कुमार सोनी, दोस्त अविनाश चंद्र शुक्ल तथा कर्मी राजेश को अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा कर हाथ-पैर बांध दिया. तीनों के मुंह में टेप साट कर कैश काउंटर और शो-केश से जेवरात निकाल कर फरार हो गये.
हार्डडिस्क भी ले गये अपराधी : अपराधी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्डडिस्क भी उठा कर साथ लेकर चलते बने. एक प्रत्यक्षदर्शी सब्जी दुकानदार ने बताया कि घटना को अंजाम देकर चारों अपराधी एक ग्रे रंग की कार पर बैठ कर फरार हुए.
दुकान के मालिक जीतेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि अपराधियों ने अंदर घुसते ही हथियार का भय दिखा कर सबको कब्जे में लेकर एक साथ बैठा दिया. इसके बाद दुकान का शटर गिरा कर घटना को अंजाम दिया. जीतेंद्र ने बताया कि अपराधी दोपहर लगभग 2.45 बजे दुकान में घुसे. 15 मिनट के अंदर अपराधियों ने दुकान से रुपये और जेवरात को निकाल कर बैग में भर लिया. इसके बाद सबको बंधा छोड़ दुकान से भाग गये.
कैश काउंटर से करीब पांच लाख नगद और दुकान के सभी जेवरात (करीब 50 लाख के) साथ ले गये. उन्होंने बताया कि दुकान का इंश्योरेंस नहीं है. अपराधी स्थानीय भाषा बोल रहे थे और मफलर से अपना मुंह ढंक रखा था.