बड़कागांव : महटिकरा गांव में अखिल भारतीय कुर्मी महासभा के सम्मेलन का आयोजन रविवार को किया जायेगा. सम्मेलन में कुर्मी महासभा के कई दिग्गज लोग शिरकत करेंगे. जिसमें मुख्य रूप से झारखंड सरकार के जल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, शिवलाल महतो, रोशन लाल चौधरी, शीतल ओहदार के अलावा अन्य कई विशिष्ट लोग शामिल होंगे. इसकी जानकारी अखिल भारतीय बड़कागांव प्रखंड कुर्मी महासभा की ओर से दी गयी.
निशि पांडेय ने किया गरीब वर्ग के लोगों के बीच कंबल का वितरण
बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की समाजसेवी निशि पांडेय के सौजन्य से गोदलपुरा, नयातांड, बड़कागांव पश्चिमी एवं पूर्वी पंचायत में गरीब वर्ग के लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान समाजसेवी निशी पांडे ने कहा कि मेरा अथक प्रयास है गरीब वर्गों की सेवा करना बड़कागॉव विधानसभा क्षेत्र में मेरा कोशिश रहता है कि लोगों के साथ दिक्कत होने पर मैं उनके सुख-दुख में खड़ी हो जाती हूं.
भाजपा सरकार दलित समाज का शोषण कर, अधिकार से कर रही वंचित : बाबूलाल मरांडी
उन्होंने कहा कि बढ़ती ठंड में कपकपाते गरीबों वृद्धजनों को देखकर मैं काफी मर्माहत हो गयी थी. इसीलिए मैं उनके बीच ठंड से बचने के लिए कंबल का वितरण किया है. इसके बाद बड़कागांव के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर जन समस्याओं का हाल चाल जाना. प्रखंड में ठंड बढ़ने के बाद लोग कंबल मिलने से राहत की सांस ले रहे हैं.
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष नंदलाल राणा, प्रखंड सचिव अवधेश सिंह, प्रवीण कुमार, मनोज सोनी, पतरातू उपप्रमुख रमाशंकर पांडेय, निशांत सिंह, संजीव सिंह, महावीर राणा, बालदेव महतो, गिरजानंद महतो, प्रदीप राणा, सुधीर प्रसाद, नयातांड मुखिया अशोक महतो, हेमंत महतो, जीतू मेहता, महेश सिंह, बड़कागांव पश्चिमी पंचायत मुखिया अनिता देवी, लखन तुरी, अमित कुमार के साथ-साथ दर्जनों से अधिक लोग शामिल थे.