हजारीबाग. हजारीबाग के संजय सिंह स्टेडियम में पहला बीसीसीआइ क्रिकेट मैच आठ दिसंबर को खेला जायेगा. इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है. सोमवार से कूच विहार ट्रॉफी एलिट ग्रुप का मैच झारखंड बनाम केरल के बीच खेला जायेगा. टॉस सुबह साढ़े आठ बजे होगा. जानकारी के अनुसार टॉस के दौरान इंडिया टीम के पूर्व खिलाड़ी मौजूद रहेंगे. यह मैच 11 दिसंबर तक चलेगा. रविवार को दोनों टीमों ने संजय सिंह स्टेडियम में अभ्यास किया. हजारीबाग क्रिकेट एसोसिएशन ने सुबह झारखंड टीम को अभ्यास के लिए सुविधाएं उपलब्ध करायी. दोपहर बाद केरल टीम ने अभ्यास किया. मैच को लेकर पूर्व खिलाड़ी सौरभ तिवारी हजारीबाग पहुंच गये हैं. उनके साथ बीसीसीआइ के कई अधिकारी भी हैं. हजारीबाग क्रिकेट एसोसिएशन मैच को लेकर सजग है. झारखंड टीम को एके इंटरनेशनल होटल और केरल टीम को अरण्य विहार होटल में ठहराया गया है. एचडीसीए के सचिव बंटी तिवारी ने बताया कि मैच के दौरान निशित, फील्ड अंपायर कृष्णानंदू, अरुण कुमार बासा, ऑनलाइन स्कोरर आनंदमोय एच, मेन स्कोरर राजू कुमार पांडेय और वीडियो एनालाइजर चंद्रदेव सिंह व संजय कुमार मौजूद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

