बरही. बरही थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक महिला मजदूर की मौत हो गयी. जबकि एक ट्रेलर का चालक घायल हो गया. रविवार की सुबह रांची-पटना उच्च पथ पर बरही चौक के पास एक ट्रक ने महिला को चपेट में ले लिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतका की पहचान उर्मिला देवी उर्फ मीना देवी (35 वर्ष, पति तापेश्वर रविदास, ग्राम बेंदगी निवासी) के रूप में हुई है. बेंदगी पंचायत के मुखिया सिकंदर राणा ने बताया कि महिला भवन निर्माण में दिहाड़ी मजदूरी का काम करती थी. वह सुबह काम करने ही जा रही थी कि ट्रक धक्का मार कर भाग गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने पदमा पुलिस के सहयोग से उक्त ट्रक को पकड़ लिया. मृतका के दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं. वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रही थी. मुखिया ने राहत आपदा कोष से मृतका के आश्रितों को मुआवजा दिये जाने की मांग की है. इधर, गया रोड स्थित रेलवे ब्रिज के पास शनिवार की रात लगभग नौ बजे एक ट्रेलर (एनएल01के- 4681) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा कर पलट गया. जिससे चालक घायल हो गया व ट्रेलर में ही फंस गया. आसपास के दुकानदारों ने मशक्कत के बाद चालक को ट्रेलर से निकालकर बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए जाम लगा गया. बरही थाना प्रभारी विनोद कुमार ने क्रेन मंगवा कर दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को सड़क से किनारे कराया, तब जाम हटा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

