-16 दिनों से रांची के मेदांता में चल रहा था इलाज
अजय कुमार ठाकुर, चौपारण
प्रखंड के ग्राम पंचायत ताजपुर निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट सिकंदर नवाज खान का निधन रविवार को इलाज के दौरान रांची के मेदांता अस्पताल में हो गया. स्वर्गीय खान पर 15 नवंबर को चौपारण के पांडेय होटल में दिन दहाड़े जानलेवा हमला हुआ था. उन पर फरसा से हमला हुआ था. घटना में गंभीर रूप से घायल खान को प्राथमिक इलाज के बाद रांची रेफर कर दिया गया था. जहां उनका इलाज चल रहा था. सिकंदर को माथे पर गम्भीर चोट लगी थी.
हजारीबाग जिले के अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
पांच लोगों के विरुद्ध दर्ज हुआ है मामला
घटना के बाद सिकंदर के बड़े भाई नदीम खान उर्फ गुड्डू खान के शिकायत पर गणेश सोनार सहित पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि रविवार को सिकंदर का निधन की खबर चौपारण में आग की तरह फैल गयी. सिकंदर के प्रयास से विकास कार्य में गोलमाल करने वालों पर अंकुश लगा था.
भ्रष्टाचार में संलिप्त कई लोगों को जेल की भी हवा खानी पड़ी थी. भ्रष्टाचार के विरुद्ध हमेशा आवाज उठाने के कारण चौपारण में सिकंदर को दुश्मन की कमी नहीं थी. प्रशासन महकमे में सिकंदर के नाम का हड़कंप था. हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ने के कारण सिकंदर को भी दो बार जेल जाना पड़ा था.

