Advertisement
केरेडारी : दो गुटों में भिड़ंत, छह जख्मी
केरेडारी : हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के देवरीया कला गांव में बुधवार को एक ही संप्रदाय के दो गुटों में भिड़ंत हो गयी. इसमें कुल छह लोग घायल हो गये. एक की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. उसे बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, देवरीया […]
केरेडारी : हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के देवरीया कला गांव में बुधवार को एक ही संप्रदाय के दो गुटों में भिड़ंत हो गयी. इसमें कुल छह लोग घायल हो गये. एक की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.
उसे बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, देवरीया कला गांव में दो गुटों ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस निकाला. गांव के मदरसा के सामने दोनों जुलूस आमने-सामने हो गये. वहां से आगे निकलने की होड़ में दोनों जुलूस में शामिल लोग एक-दूसरे से भिड़ गये.
इस मारपीट में एक पक्ष से मो सलामत अंसारी, मो तनवीर, मो साबिर, मो वाहिद, मो मुबारक और दूसरे पक्ष से गुलाम मुस्तफा घायल हुए हैं. सभी घायलों को केरेडारी स्थित स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और उनका इलाज किया. वहीं गंभीर रूप से घायल मो सलामत को हजारीबाग रेफर किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement