14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग में 400 करोड़ की लागत से घर-घर पहुंचेगा गैस, मंत्री जयंत सिन्हा आज करेंगे हजारीबाग में सिटी गैस वितरण प्रोजेक्ट का शिलान्यास

हजारीबाग : जिले में सिटी गैस वितरण प्रोजेक्ट की शुरुआत 22 नवंबर को होगी. दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन इसका शुभारंभ करेंगे. हजारीबाग के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा व विधायक मनीष जायसवाल होंगे. परियोजना करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से पूरी होगी. इंडियन ऑयल के पदाधिकारियों ने […]

हजारीबाग : जिले में सिटी गैस वितरण प्रोजेक्ट की शुरुआत 22 नवंबर को होगी. दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन इसका शुभारंभ करेंगे. हजारीबाग के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा व विधायक मनीष जायसवाल होंगे. परियोजना करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से पूरी होगी. इंडियन ऑयल के पदाधिकारियों ने कैनरी इन होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी.
इन्होंने कहा कि इसे लेकर हजारीबाग न्यू स्टेडयम में कार्यक्रम होगा. इंडियन ऑयल के मुख्य प्रबंधक धीरेंद्र कुमार, राज्यस्तरीय समन्वयक श्यामल देवनाथ ने बताया कि सीएनजी गैस परियोजना पेट्रोल व डीजल से सस्ती होगी. घरेलू एलपीजी के स्थान पर सीएनजी गैस का उपयोग किया जायेगा. इसमें प्रति लीटर औसतन 20 रुपया ग्राहकों को सस्ता पड़ेगा.
साथ ही दस प्रतिशत अधिक माइलेज का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा सीएनजी के व्यावसायिक के नौवें राउंड में हजारीबाग, रामगढ़ और बोकारो जिला का चयन किया गया है. इन जिलों के सभी घरों में गैस पाइपलाइन पहुंचाने का काम इंडियन ऑयल को मिला है. बताया कि आठ सालों में सभी घरों में गैस पाइप लाइन से कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है. वर्तमान में 2020 तक जिले के 10 प्रतिशत हाउस होल्ड तक गैस पाइप के माध्यम से पहुंचाया जायेगा.
साथ ही जिले के दो से तीन ऑयल पाइप में भी सीएनजी गैस की व्यवस्था की जायेगी. वहीं आठ साल में जिले के 110 पंपों में भी सीएनजी गैस उपलब्ध होगा, जिससे ग्राहक आसानी से वाहन समेत घरेलू उपयोग के लिये खरीद सकते हैं. मौके पर मुख्य परियोजना प्रबंधक नवनीत कुमार तनमय मुखर्जी, जाहिद, राजेश दुबे,मासूम, रवि सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें