Advertisement
शादी का प्रलोभन देकर किया शारीरिक शोषण
बड़कागांव : बड़कागांव थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में दो नाबालिग लड़कियों को शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में बड़कागांव थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहले मामले में पीड़िता की मां ने आरोपी लगाया है कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री […]
बड़कागांव : बड़कागांव थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में दो नाबालिग लड़कियों को शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में बड़कागांव थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहले मामले में पीड़िता की मां ने आरोपी लगाया है कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री का शारीरिक शोषण गांव का ही ललन कुमार (पिता-कुंतेश्वर महतो) विगत डेढ़ वर्षों से करता रहा.
गत 29 अगस्त को युवक उसकी बेटी को हजारीबाग ले गया और शादी कर ली. बाद में उसकी बेटी को गांव में छोड़ ललन फरार हो गया. मामले को लेकर गत15 सितंबर को पंचायत हुई. पंचायत में दुर्गा पूजा के बाद शादी का निर्णय हुआ.
16 सितंबर को दोनों परिवार के बीच खानपान भी हुआ. बाद में युवक के पिता ने शादी से इंकार कर दिया. बेटी के साथ भी मारपीट की गयी. वहीं दहेज में पांच लाख की मांग की गयी. इस मामले में ललन कुमार, पिता कुंतेश्वर महतो, मां बिलासो देवी, भाई नंदकिशोर महतो को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
पीड़िता गर्भवती
दूसरे मामले में तलसवार की भुक्तभोगी ने पड़ोसी गोपाल कुमार पर शादी का प्रलोभन देकर एक साल से यौन शोषण का आरोप लगाया है. आवेदन के अनुसार पीड़िता गर्भवती हो गयी. इसके बाद लड़के ने शादी से इंकार कर दिया और गांव छोड़कर भाग गया. आरोप है कि युवक के परिवार के लोगों ने गर्भपात कराने का दबाव बनाया और धमकी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement