– विधायक जानकी यादव व जिप उपाध्यक्ष चंदन देवी ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन
बरकट्ठा : बरकट्ठा में श्री श्री छठ पूजा समिति की ओर से भारत की मशहूर भजन गायिका शहनाज अख्तर के द्वारा शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ झारखंड आवास बोर्ड के चेयरमैन विधायक जानकी प्रसाद यादव ने फीता काटकर किया.
मौके पर हजारीबाग जिप उपाध्यक्ष चंदन देवी, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष दर्शन सोनी, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव, पूर्व प्रमुख प्रीति गुप्ता, पंसस निर्मला देवी, मुखिया गुड्डी देवी, गोपाल प्रसाद मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत शहनाज अख्तर ने भक्ति गीत तेरी ‘जय हो गणेश’ गाकर किया. इसके पश्चात उन्होंने ‘अम्बा माई उतरी है बाग में हो माय, गंगा मईया जबतक पानी रहेगी तबतक जिंदगानी रहें, झुन झुन झना नना बाजे मईया पांव पाएजनिया, पंडा कराए रहें पूजा मईया जी के झुम झुम के, भोले हैं टनाटन, चढ़ गया भगवा रंग गीत पेश कर लोगों का काफी मनोरंजन किया.
शहनाज अख्तर की महशूर गीत ‘झुन झुन झना नना बाजे मईया पाव पैजनिया’ और ‘चढ़ गया भगवा रंग’ के गीत पर मौके पर मौजूद हजारों लोगों ने एक साथ झुमकर नाचा. सुरक्षा व्यवस्था का कमान बरही अनुमंडल पदाधिकारी राजेश्वर नाथ आलोक, डीएसपी मनीष कुमार, बरकट्ठा पुलिस निरिक्षक सरोज कुमार श्रीवास्तव, बीडीओ सह सीओ अनील कुमार सिंह, थाना प्रभारी अवधेश सिंह, आनंदी सिंह व पुलिस बल के जवान शामिल थे.
शहनाज अख्तर के कार्यक्रम को देखने सुनने बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के अलावे चलकुशा, बरही, बगोदर, जयनगर प्रखंडों से पहुंचे लगभग पांच हजार लोगों ने रातभर भक्ति गीतों का आनंद उठाया. कार्यक्रम सफल बनाने में अजीत कुमार यादव, पूजा समिति अध्यक्ष शंकर गुप्ता, उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, सचिव चंदन मोदी, उपसचिव उमेश मोदी, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार मंडल, उपकोषाध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, संयोजक सत्यम गुप्ता, दिलिप सोनी, अशोक गुप्ता, मिथलेश भारती, गुड्डू गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, मोनू मंडल, महेश मंडल, राजेश ठाकुर समेत अन्य लोग जुटे रहें.