Advertisement
छठ मां का आशीर्वाद फिल्म के रिलीज होते ही स्टार बनी मधुश्री
सलाउद्दीन, हजारीबाग : हजारीबाग की मधुश्री शाह की फिल्म छठ मां का आशीर्वाद देश भर में रिलीज हुई. इस फिल्म के पहले ही दिन ही हाउसफुल होने से मधुश्री रातों रात बॉलीवुड में चर्चा में आ गयी. मधुश्री की यह दूसरी फिल्म है. इससे पहले कौन हो तुम में वह लीड रोल में थी. बिहार […]
सलाउद्दीन, हजारीबाग : हजारीबाग की मधुश्री शाह की फिल्म छठ मां का आशीर्वाद देश भर में रिलीज हुई. इस फिल्म के पहले ही दिन ही हाउसफुल होने से मधुश्री रातों रात बॉलीवुड में चर्चा में आ गयी. मधुश्री की यह दूसरी फिल्म है. इससे पहले कौन हो तुम में वह लीड रोल में थी.
बिहार व झारखंड के सिनेमा घरों में छठ के अवसर पर छठ मां का आशीर्वाद फिल्म को लोगों ने सराहा है. छोटे से किरदार से शुरू हुआ सफर : कलाकार हंसराज लोहरा ने मधुश्री को पहली बार शहीद दिवस पर आयोजित एक नाटक में छोटा किरदार दिया था. नाटक का मंचन बिहार के बोधगया में हुआ था. इसके बाद विभिन्न नाटकों में भाग लेने के बाद कौन हो तुम फिल्म में उसने काम किया.
2016 सितंबर को वह मुंबई चली गयी. वहां प्रभात ओझा परिचित के गीता क्रिएशन प्रोडक्शन से जुड़ी. कई छोटे फिल्मों में काम करने के बाद टीवी सीरियल में आयी. क्राइम पेट्रोल (सोनी चैनल) सावित्री बाई फुले (डीडी नेशनल) समेत अन्य सीरियल में उसने काम किया. इसमें वह चर्चा में आयी, जिसके बाद आकाश आनंदी की फिल्म प्रोडक्शन की छठ मां का आशीर्वाद फिल्म की लीड रोल मिला.
उसकी आनेवाली फिल्म में मंझधार, आ जाओ पिया, कोई है अंजाना और बंजरपुर फिल्म है. मधुश्री ने मुंबई से दूरभाष पर बताया कि बिहार झारखंड समेत देश भर के कई सिनेमा हॉल में मां का आशीर्वाद फिल्म दर्शकों को पसंद आ रहा है. फिल्म में एक नास्तिक को आस्तिक बनने की कहानी है. पढ़ लिख कर बड़े लोग पूजा पाठ व श्रद्धा से दूर होते हैं, इसे फिल्म में दर्शाया गया है.
मधुश्री का परिचय
मधुश्री हजारीबाग के मुकुंदगंज की रहनेवाली है. परिवार में पिता बलवंत प्रसाद, माता किरण देवी और तीन भाई हैं. मधुश्री की दसवीं तक पढ़ाई गर्वमेंट गर्ल्स स्कूल हजारीबाग और शारदा विद्या मंदिर मुकुंदगंज से हुई है. 12वीं की पढ़ाई होलीक्रॉस वीटीआइ से और स्नातक सौविक विश्वविद्यालय मेरठ से किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement