चौपारण : प्रखंड के ग्राम पंचायत सिंघरावा के ग्राम केवला निवासी अंजुम खातुन ने अपने सोहर के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया है. अंजुम चार बच्चे की मां है. अंजुम का निकाह 17 वर्ष पूर्व केवला निवासी मो. रसीद खान, पिता मो. हकीम खान के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ है. अब अपने ही घर से अंजुम को बेघर किया जा रहा है.
क्या है मामला : अंजुम द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि गांव पर घर की छत का ढलाई का काम चल रहा था. जिसे लेकर अंजुम का विवाद अपने पति के बड़े भाई नसीम खान से हो गया. जब इसकी खबर अंजुम ने अपने पति को दी तो पति ने उसे मायके चले जाने की बात कही.
अंजुम के मायके गये कुछ ही माह बीते थे कि बिना अंजुम को बताये उसके पति ने चुपके से 18 वर्षीय एक युवती से निकाह कर लिया और उसके अपने घर ले आया.
जब अंजुम को मिली निकाह की सूचना : जब अंजुम अपने मायके कोलकाता से चार दिन पूर्व अपने घर केवला पहुचीं तो अंजुम को देखते ही उसके सोहर रसीद खान, उसके बड़े भाई नसीम खान, ननद रेहाना खातुन एवं असगरी खातुन ने उसके साथ मारपीट की. उन्हें बच्चों के साथ घर में प्रवेश नही करने दिया गया. अंजुम के आवेदन पर उक्त लोगों के खिलाफ थाने में कांड संख्या 276/18 दर्ज कर पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है.