बड़कागांव : बड़कागांव के ग्राम लोकरा निवासी अजय मुंडा, पिता स्व. कारू मुंडा की मौत वेल्डर कट्टर टंकी के फटने के कारण हो गयी. अजय मुंडा एनटीपीसी थर्मल टंडवा में वेल्डर कट्टर मिस्त्री का काम करता था. शुक्रवार को एनटीपीसी में काम करने के दौरान टंकी फट गयी. जिससे भयंकर आग लग गयी. आग लगने के कारण वह बुरी तरह झुलस गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल अवस्था में कंपनी के अधिकारी बेहतर इलाज के लिए उसे रांची ले गये. बुरी तरह से झुलस जाने कारण अजय मुंडा को जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गयी.अजय मुंडा अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये. समाचार लिखे जाने तक जमशेदपुर से उसका शव नहीं लाया जा सका था. प्रशासनिक कार्रवाई जारी थी.
मृतक के परिजनों को दिया जायेगा 12 लाख मुआवजा, प्रमुख ने की नौकरी की मांग
वेल्डर कट्टर टंकी फटने के कारण मिस्त्री अजय मुंडे की मौत हो जाने के कारण मृतक के परिजनों को एनटीपीसी द्वारा 12 लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा. यह घोषणा एनटीपीसी के जनसूचना संपर्क अधिकारी गुलशन टोप्पो ने की. उन्होंने कहा कि अजय मुंडा की मौत हो जाने के कारण हम सभी एनटीपीसी के अधिकारी व वर्कर काफी मर्माहत है. इनके परिजनों को मदद की जायेगी.
प्रमुख राज मुन्नी देवी, प्रतिनिधि कोलेश्वर गंझु, चंदौल पंचायत की मुखिया बिंदिया देवी, पंचायत समिति सदस्य दिनेश्वर पासवान, रामू गंझु ने टंडवा एनटीपीसी थर्मल पावर कंपनी से मृतक के परिजनों में किसी एक सदस्य को नौकरी दिये जाने की मांग की है.

