Advertisement
बार एसोसिएशन के चुनाव में 825 मत पड़े, मतगणना जारी
हजारीबाग : हजारीबाग बार एसोसिएशन की नयी कमेटी के पदाधिकारियों को चुनने के लिए मंगलवार को मतदान हुआ. 825 अधिवक्ताओं ने वोट डाला. बार भवन में सुबह से ही काफी गहमागहमी थी. चुनाव अधिकारी शिवसेवक सिंह के नेतृत्व में पूरी चुनावी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनायी गयी थी. सुबह नौ बजे तक वोट डालने के लिए अधिवक्ताओं […]
हजारीबाग : हजारीबाग बार एसोसिएशन की नयी कमेटी के पदाधिकारियों को चुनने के लिए मंगलवार को मतदान हुआ. 825 अधिवक्ताओं ने वोट डाला. बार भवन में सुबह से ही काफी गहमागहमी थी. चुनाव अधिकारी शिवसेवक सिंह के नेतृत्व में पूरी चुनावी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनायी गयी थी. सुबह नौ बजे तक वोट डालने के लिए अधिवक्ताओं की लंबी कतार लग गयी थी. चुनाव अधिकारी के अनुसार कुल मतदाता 948 में से 825 अधिवक्ताओं ने मतदान में भाग लिया. एक अधिवक्ता ने आठ पद के लिए वोट डाला.
अध्यक्ष पद पर आठ उम्मीदवार किशोरी मोहन वर्मा, जवाहर लाल प्रसाद, किशोरी मोहन प्रसाद, मिथलेश कुमार सिन्हा मन्ने, सतीश कुमार सिन्हा, शशिभूषण लाल, शशिकांत ओझा और शिव कुमार शिबू के बीच मुकाबला हुआ. उपाध्यक्ष के लिए गौतम चक्रवर्ती, टीएन मिश्रा, दामोदर कुमार सिंह, अरुण प्रभात सिन्हा, विनोद कुमार सिंह, भैया संजय कुमार चुनावी मैदान में थे.
सचिव पद के लिए बक्शी नरेश प्रसाद, गोवर्धन साव, हीरालाल, महावीर प्रसाद, मनोज कुमार यादव, शैलेंद्र कुमार सिन्हा, शंभू कुमार, सुमन कुमार सिंह उम्मीदवार थे. कोषाध्यक्ष के लिए दुर्गा प्रसाद जायसवाल, मनीष कुमार सिन्हा और शंभूनाथ अग्रवाल के बीच मुकाबला है. इसी तरह सहायक कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव पुस्तकालय, संयुक्त सचिव प्रशासन और नौ कार्यकारिणी सदस्य के लिए मतदान हुआ.
भैया संजय कुमार बने उपाध्यक्ष
बार एसोसिएशन के चुनाव में उपाध्याक्ष पद के लिए भैया संजय कुमार निर्वाचित घोषित किये गये़ इन्हें 326 मत मिले़ इन्होंने अरुण प्रभात सिन्हा को 204 मतों से हराया़ अरुण प्रभात को 122 मत मिले़ तीसरे स्थान पर टीएन मिश्रा रहें इन्हें 101 मत मिले़ उपाध्यक्ष के एक पद के लिए छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement