28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

275 अभ्यर्थी रहे सफल, 27 को नियुक्ति पत्र

हजारीबाग : संत कोलंबा कॉलेज में रविवार को मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 17 कंपनियां शामिल हुईं, जहां 275 अभ्यर्थी सफल रहे. प्लेमेंट ड्राइव में कुल 802 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था. 25 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया, जबकि 250 सफल अभ्यर्थियों को शीघ्र ही नियुक्ति पत्र मिलेगा.इससे पहले सुबह से ही पंजीकरण के […]

हजारीबाग : संत कोलंबा कॉलेज में रविवार को मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 17 कंपनियां शामिल हुईं, जहां 275 अभ्यर्थी सफल रहे. प्लेमेंट ड्राइव में कुल 802 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था. 25 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया, जबकि 250 सफल अभ्यर्थियों को शीघ्र ही नियुक्ति पत्र मिलेगा.इससे पहले सुबह से ही पंजीकरण के लिए काउंटर में भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी. विद्यार्थियों की लंबी कतार लगी हुई थी.
कुल 2440 नौकरियां: राज्य सरकार की ओर से बुलायी गयी 17 कंपनियों के पास 2440 नौकरियां थीं. इनमें कई मल्टी नेशनल कंपनियां भी शामिल हुईं. कॉलेज में इंटरव्यू के लिए अलग-अलग कमरे मुहैया कराये गये थे, जहां कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया. यह सिलसिला शाम तक चला.
किन कंपनियों के पास कितनी नौकरियां: आइसीआइसीआइ प्रूडेंसियल के पास 30 रिक्तियां थी. एनआइआइटी टेक्नोलॉजी के पास 85, टेक महिंद्रा 300, टेली परफॉर्मेंस 150, कोसेंट्रिक्स 250, यूरेका फोर्ब्स 50, शादी डॉटकॉम 60, इंटेलिजेंट में 100, स्टार हेल्थ इंश्योरेंस में सात, डीजी चैंप में 50, हिंदुजा ग्लोबल सर्विस में 200, अमेजन में 150, फिल्पकार्ट व मिंत्रा में 300, कोलबेरा में 200, आइ प्रोसेस में 90 एवं टॉपर ने 40 सीटों के लिए इंटरव्यू लिया. उसके बाद विद्यार्थियों का चयन किया गया. विद्यार्थियों में उत्साह देखते ही बन रहा था.
दिन भर रही गहमा-गहमी: मेगा प्लेसमेंट ड्राइव को लेकर कॉलेज में दिन भर गहमागहमी रही. शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, एनसीसी कैडेट एव कॉलेज के विद्यार्थी शामिल थे. प्राचार्य डॉ सुशील कुमार टोप्पो, डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ ओपी महतो, डॉ सत्यदेव सिंह सुमन, डॉ जेआर दास, डॉ विमल रेवेन, डॉ विकास कुमार, डॉ भुवनेश्वर महतो, डॉ जमाल अहमद, डॉ शत्रुध्न पांडेय, डॉ रखो हरि, डॉ सुनील दुबे, डॉ राजू राम, डॉ सरवर अली, डॉ आरके चौबे, डॉ प्रदीप प्रसाद, डॉ विनय कुमार सिंह आदि व्यवस्था को लेकर व्यस्त रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें