17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा की छात्राओं ने दिखाया कराटे का जौहर

बरही : मिजिल्स-रूबेला टीकाकरण को लेकर बरही में जागरूकता रैली निकाली गयी. इसका नेतृत्व बरही अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ प्रकाश ज्ञानी, एजीएम हास्पिटल के निदेशक डॉ इबरार आलम, कोबरा 203 बटालियन के एएमओ डॉ सुनील सहगल, लायंस क्लब की अध्यक्षा डॉ संगीता चौधरी, डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप […]

बरही : मिजिल्स-रूबेला टीकाकरण को लेकर बरही में जागरूकता रैली निकाली गयी. इसका नेतृत्व बरही अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ प्रकाश ज्ञानी, एजीएम हास्पिटल के निदेशक डॉ इबरार आलम, कोबरा 203 बटालियन के एएमओ डॉ सुनील सहगल, लायंस क्लब की अध्यक्षा डॉ संगीता चौधरी, डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया़ रैली अनुमंडलीय अस्पताल से शुरू होकर बरही नगर से गुजरी.
बच्चे जागरूकता संबंधी नारे लगा रहे थे. डॉ इबरार आलम ने बरही चौक पर लोगों को संबोधित करते हुए जागरूक किया़ कहा कि अभियान 26 जुलाई से शुरू हो रहा है़ बरही में 68 हजार बच्चों को टीकाकरण करना है़ रैली में अनुमंडलीय अस्पताल के डॉ भैरो शंकर अग्रवाल, डॉ मंतोष, डॉ एजाज, डॉ मिराजुल, संसद प्रतिनिधि संजीव कतरियर, गणेश यादव, रमेश ठाकुर, लायंस क्लब के अंबिका सिंह, बीएसए के संरक्षक अब्दुल मन्नान वारसी, डीडीएम अखिलेश सिंह, बीडीएम नारायण राम, पंकज कुमार, सोनी रविदास, आजसू नेता राजसिंह चौहान, जिप सदस्य प्रतिनिधि मो क्यूम, मुखिया छोटन ठाकुर, शिक्षक नरसिंह शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, मीना देवी, पूनम कुमारी आदि मौजूद थे.
बरकट्ठा.
बालिका उच्च विद्यालय बरकट्ठा की छात्राओं ने बुधवार को रूबेला टीकाकरण अभियान को सफल बनाने को लेकर रैली निकाली. प्रधानाचार्य उमेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली विद्यालय परिसर से शुरू होकर बरकट्ठा मेन रोड, डागडीह, प्रखंड कार्यालय होते हुए पुनः वापस लौट गयी. रैली में शिक्षक नरेश प्रसाद चौधरी, शशिकांत वर्णवाल, सुकर नायक, रवींद्र कुमार व रामदेव प्रसाद शामिल थे.
बड़कागांव. बड़कागांव के काड़तरी क्लस्टर अंतर्गत ग्राम खैरातरी में खसरा-रूबेला टीकाकरण को लेकर सहिया आशिया खातून की अध्यक्षता में बैठक हुई.
संचालन सहिया बसंती देवी ने किया. ग्रामीणों के बीच सूचना कार्ड का वितरण हुआ. आशिया खातून ने टीकाकरण के उद्देश्यों की जानकारी दी. बीटीटी कमला प्रसाद ने बताया कि रूबेला संक्रामक रोग है. यह वायरस से फैलता है. इसके लक्षण खसरा रोग जैसे ही होते हैं. खसरा रूबेला का टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है. उप मुखिया उर्मिला देवी ने भी अपनी बातें रखी.
बैठक में बीटीटी कमला प्रसाद, सहिया साथी आशिया खातून,उप मुखिया उर्मिला देवी, सहिया बसंती देवी,सावित्री देवी, गीता देवी, कुंती देवी, चिंता देवी, पूसनी देवी, उगवा देवी, अनीता देवी, निरासो देवी, रत्नी देवी, झलवा देवी, सीमा देवी, सीता देवी, राधा देवी, लक्ष्मी देवी, दीपा कुमारी, मंजू कुमारी, प्रतिमा कुमारी, संगीता कुमारी, पूनम कुमारी, जयंती कुमारी, चिंता देवी आदिउपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें