हजारीबाग : मॉब लिंचिंग मामले (अलीमुद्दीन हत्याकांड, रामगढ़) में हाइकोर्ट से जमानत पर छूटे आठ आरोपियों का शनिवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने हजारीबाग स्थित अपने आवास ऋषभ वाटिका पर स्वागत किया. उन्हें माला पहनाया और मिठाई खिलायी. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र सिन्हा समेत कई भाजपा नेता उपस्थित थे. जमानत पर छूटे सभी आरोपी जेपी केंद्रीय कारा में बंद थे. विपक्षी दलों ने इसकी आलोचन की है.
Advertisement
मॉब लिंचिंग के आरोपियों का जयंत ने किया स्वागत, विवाद
हजारीबाग : मॉब लिंचिंग मामले (अलीमुद्दीन हत्याकांड, रामगढ़) में हाइकोर्ट से जमानत पर छूटे आठ आरोपियों का शनिवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने हजारीबाग स्थित अपने आवास ऋषभ वाटिका पर स्वागत किया. उन्हें माला पहनाया और मिठाई खिलायी. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र सिन्हा समेत कई भाजपा नेता उपस्थित थे. […]
क्या है मामला : रामगढ़ के बाजारटांड के पास 29 जून 2017 को प्रतिबंधित मांस ले जा रहे मारुति वैन चालक अलीमुद्दीन (42 वर्ष) की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी.
मॉब लिंचिंग के आरोपियों…
इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों को आरोपी बनाया था. फास्ट ट्रैक कोर्ट (रामगढ) ने 21 मार्च 2018 को 11 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनायी थी. इनमें भाजपा नेता नित्यानंद महतो, कपिल ठाकुर, रोहित ठाकुर, राजू कुमार, संतोष सिंह, उत्तम राम, छोटू वर्मा,दीपक मिश्रा, विक्रम प्रसाद, सिकंदर राम, विक्की साव शामिल थे. झारखंड हाइकोर्ट ने 29 जून 2018 को इनमें से आठ अभियुक्तों को बेल दिया. जेपी केंद्रीय कारा (हजारीबाग) से शनिवार को सभी जमानत पर छूटे और केंद्रीय मंत्री के घर गये.
विपक्षी दलों ने कहा : जयंत सिन्हा ने न्यायालय का अपमान किया : झाविमो के केंद्रीय किसान मोर्चा अध्यक्ष शिवलाल महतो, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवकुमार राज, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव ने केंद्रीय मंत्री द्वारा मॉब लिंचिंग के अभियुक्तों के स्वागत पर सवाल उठाया है. विपक्षी दल के नेताओं ने कहा कि प्रतिबंधित मांस ले जाने के आरोप में रामगढ़ में अलीमुद्दीन की हत्या हुई थी. इसके आरोपियों के बेल पर बाहर आने पर स्वागत करना न्यायालय का अपमान है. उन्होंने कहा कि सभी अभियुक्त अदालत से निर्दोष साबित नहीं हुए हैं. निचली अदालत से उम्रकैद की सजा सुनाये जाने के बाद अभी सिर्फ आठ को हाइकोर्ट से जमानत मिली है.
विपक्ष ने किया विरोध
रामगढ़ के मो अलीमुद्दीन हत्याकांड में निचली अदालत से उम्रकैद की सजा पाये आठ अभियुक्तों को हाइकोर्ट से मिली जमानत, बेल पर जेल से बाहर आने पर जयंत सिन्हा ने स्वागत किया
घर पर सभी मिलने
आये थे : जयंत सिन्हा
जयंत सिन्हा ने कहा कि मैं जनता का प्रतिनिधि हूं. इस कारण वे लोग उनसे मिलने आये थे. उन्होंने कहा कि कानून और कोर्ट अपना काम कर रहा है. इस मामले में जो भी दोषी हैं, उन्हें सजा जरूर मिलेगी. सभी से उन्होंने कहा कि कोर्ट पर भरोसा रखो.
यशंवत सिन्हा ने िकया ट्वीट
पहले मैं लायक बेटे का….
इस प्रकरण पर पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने ट्वीट कर कहा है कि पहले मैं लायक बेटे का नालायक बाप था लेकिन अब रोल की अदला-बदली हो गयी है, मैं अपने बेटे के इस कृत्य का समर्थन नहीं करता. मुझे पता है कि इस बात के लिए भी मेरी आलोचना होगी. आप उनसे कभी जीत नहीं सकते .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement