कटकमसांडी : कटकमसांडी पुलिस ने गुरुवार की सुबह शाहपुर पंचायत के हेसाकुदर गांव के जंगल से एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. उसकी शिनाख्त हेसाकुदर गांव निवासी राजकुमार ठाकुर के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने राजकुमार की पत्नी अनिता देवी से पूछताछ की.
Advertisement
पत्नी ने दो प्रेमियों के साथ मिल कर की पति की हत्या
कटकमसांडी : कटकमसांडी पुलिस ने गुरुवार की सुबह शाहपुर पंचायत के हेसाकुदर गांव के जंगल से एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. उसकी शिनाख्त हेसाकुदर गांव निवासी राजकुमार ठाकुर के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने […]
थाना प्रभारी कामेश्वर प्रसाद के अनुसार पूछताछ में अनिता लगातार बयान बदलती रही. पुलिस को इस पर शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की. इसके बाद राजकुमार की पत्नी ने हत्या की विस्तृत जानकारी दी. कहा कि उसने अपने दो प्रेमी विनोद उरांव और जलील मियां की मदद से राजकुमार की हत्या की है. पुलिस ने इस मामले में महिला को हिरासत में ले लिया है.
सोमवार को हुई थी पिटाई: मृतक की पत्नी को पूछताछ के लिए पुलिस थाना ले गयी. जानकारी के मुताबिक मृतक की पत्नी की सोमवार को डांटो बाजार में एक महिला व उसके पुत्र ने पिटाई की थी. थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार ने बताया कि पुलिस हर बिंदु को ध्यान में रख कर जांच पड़ताल कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement