घर से सुबह टहलने निकले थे सलीम अख्तर
Advertisement
झील में मिला वृद्ध का शव
घर से सुबह टहलने निकले थे सलीम अख्तर हजारीबाग : हजारीबाग झील से पुलिस ने गुरुवार को एक वृद्ध का शव बरामद किया है. उसकी शिनाख्त ग्वालटोली लेपो रोड निवासी सलीम अख्तर (71) के रूप में हुई है. इस संबंध मे मृतक के पुत्र आलमगीर अख्तर के लिखित बयान पर लौहसिंघना थाना में यूडी केस […]
हजारीबाग : हजारीबाग झील से पुलिस ने गुरुवार को एक वृद्ध का शव बरामद किया है. उसकी शिनाख्त ग्वालटोली लेपो रोड निवासी सलीम अख्तर (71) के रूप में हुई है. इस संबंध मे मृतक के पुत्र आलमगीर अख्तर के लिखित बयान पर लौहसिंघना थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.
जानकारी के अनुसार सलीम अख्तर प्रतिदिन की तरह गुरुवार की सुबह भी झील टहलने गये थे. आशंका जतायी जाती है कि टहलने के क्रम में वह फिसल कर झील में डूब गये होंगे, जिससे मौत हो गयी. मृतक के पांच पुत्र और दो पुत्रियां हैं. वृद्ध सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मी थी. कुछ दिनों से तबीयत खराब थी. लौहसिंघना थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
दो दिन पूर्व भी मिला था शव: दो दिन पूर्व भी झील से एक छात्र का शव बरामद हुआ था. उसकी पहचान कोडरमा डोमचांच के पांडेयटोला निवासी शशि कुमार मेहता (पिता-प्रदीप मेहता) के रूप में हुई थी. वह हजारीबाग मिशन रोड स्थित किराये के मकान में रहता था. दो जुलाई की देर शाम घर से निकला था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement