कटकमसांडी (हजारीबाग) : हजारीबाग जिले के कटकमसांडी में मंगलवार की देर रात एसबीआइ की एटीएम उखाड़कर अपराधी पिकअप वैन से ले गये. हालांकि घटना के कुछ घंटे बाद ही बहेरवानाला जंगल से एटीएम मशीन पुलिस ने बरामद कर ली. एटीएम में कुल 33 लाख 94 हजार 300 रुपये थे. चोरों ने एटीएम को गड्डे में छुपा दिया था. थोड़ी दूर पर पिकअप वैन भी कीचड़ में फंसी मिली. घटना में प्रयुक्त पिकअप वैन चोरी की बतायी जा रही है. पुलिस के अनुसार, पिकअप वैन के मालिक चतरा जिले के मारवाड़ी मुहल्ला निवासी डब्लू कुमार ने मंगलवार सुबह में ही गाड़ी चोरी का मामला थाना में दर्ज कराया था.
Advertisement
एटीएम ले भागे अपराधी रास्ते में वैन से गिरी, तो जंगल में छुपाया, बरामद
कटकमसांडी (हजारीबाग) : हजारीबाग जिले के कटकमसांडी में मंगलवार की देर रात एसबीआइ की एटीएम उखाड़कर अपराधी पिकअप वैन से ले गये. हालांकि घटना के कुछ घंटे बाद ही बहेरवानाला जंगल से एटीएम मशीन पुलिस ने बरामद कर ली. एटीएम में कुल 33 लाख 94 हजार 300 रुपये थे. चोरों ने एटीएम को गड्डे में […]
कैसे दिया घटना को अंजाम : पुलिस के अनुसार, मंगलवार देर रात करीब दो से तीन बजे पिकअप वैन लेकर आये अपराधियों ने एटीएम का शटर काटा. इसके बाद एटीएम को उखाड़ कर चतरा की ओर भागे. सुबह में टहलने निकले कुछ युवकों की एटीएम के टूटे शटर पर पड़ी. उन्होंने बैंक मैनेजर और थाना को सूचना दी. मौके पर पहुंची कटकमसांडी थाने की पुलिस ने पहिये के निशान के आधार पर वाहन कटकमसांडी से चतरा की ओर जाने का अनुमान लगाया. इसी बीच किसी ने पुलिस को बताया कि बहेरवानाला जंगल में एक पिकअप वैन फंसी है.
एटीएम ले भागे अपराधी…
थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार सदल बल वहां पहुंचे और पिकअप वैन की तलाशी ली. वैन से महज 10 फीट की दूरी पर एक गड्ढे में एटीएम बॉक्स दबा हुआ मिला. उन्होंने पूरे घटनाक्रम से वरीय अधिकारियों को अवगत कराया. इसके बाद एसपी पटेल मयूर कन्हैयालाल, डीएसपी दिनेश गुप्ता और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे फोरेंसिक टीम के सदस्यों ने घटनास्थल से फिंगर प्रिंट भी लिया. वहीं खोजी कुत्ते को अपराधियों के छूटे हुए दस्ताने को सुंघवाया गया. खोजी कुत्ता वहां से थोड़ी दूर पर गया जहां से हेक्सा ब्लेड, सबल पुलिस ने बरामद किया.
पिकअप वैन कीचड़ में फंसी : पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्य के आधार पर बताया कि एटीएम ले जाते वक्त पिकअप वैन से एटीएम मशीन बहेरवानाला जंगल के पास गिर गयी. एटीएम को अपराधियों ने वैन में चढ़ाने की कोशिश की. इसके लिए एटीएम को जंगल में उस स्थान पर ले गये जहां गड्ढा बना था. उस गड्डे में पिकअप वैन को खड़ी कर एटीएम को लादने का प्रयास किया गया. चढ़ाने के क्रम में वाहन गड्ढे के कीचड़ में धंस गया. गढ्ढे के पास लोहे की जंजीर भी पुलिस को मिली है. पुलिस का मानना है कि गाड़ी नहीं निकलने पर अपराधी एटीएम को पुनः गड्ढे में गाड़ वाहन छोड़कर भाग गये.
33,94,305 रुपये बैलेंस था : संजय
शाखा प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना हमें सुबह करीब 6.15 बजे मिली. उन्होंने बताया कि एटीएम में सोमवार को 20,00000 रुपये डाले गये थे. जबकि इसके पूर्व एटीएम में 21, 00000 रुपये थे. एटीएम शाखा बंद होने तक अंतिम ट्रांजेक्शन तक 33,94,305 बैलेंस था. उम्मीद है कि एटीएम में बची हुई राशि सुरक्षित है.
अपराधी शीघ्र पकड़े जायेंगे : एसपी
एसपी मयूर पटेल कन्हैया लाल ने कहा कि इस घटना में शामिल अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जायेगा. सारे घटनाक्रम को ध्यान में रखकर पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिए बैंकर्स के साथ भी जल्द ही एक बैठक करेंगे और बैंक के एटीएम में सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश पर चर्चा की जायेगी.
कटकमसांडी (हजारीबाग)
बच गया एटीएम के 33 लाख 94 हजार 300 रुपये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement