कटकमसांडी : कटकमसांडी पावर सब-स्टेशन से पांच से सात घंटे बिजली आपूर्ति होती है. बिजली की समस्या से क्षेत्र के उपभोक्ता परेशान हैं. उपभोक्ताओं के अनुसार विभाग का काम सिर्फ बिजली बिल वसूलना रह गया है. सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है. बच्चों की पढ़ाई इससे बाधित होती है. रात को कई घंटे तक बिजली नहीं होने से अंधेरे में समय बिताना पड़ता है.
कटकमसांडी पावर सब स्टेशन से आठ पंचायतों के करीब 50 गांवों तक बिजली पहुंचती है. कटकमसांडी सब-स्टेशन के ऑपरेटर मो मिस्टर ने कहा कि सब-स्टेशन में पांच एमवीए के दो ट्रांसफरमर लगे हैं. पांच ब्रेकर हैं, जो खराब हैं. एक ट्रांसफरमर से डाटो, शाहपुर, कटकमसांडी और दूसरा ट्रांसफरमर से उरीदिरी और बहिमर क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति की जाती है.
चतरा जिले का चार सब-स्टेशन भी इसी से जुड़ा है. इनमें गिद्धौर, सिमरिया, नावाडीह, रौल, लमटा का सब-स्टेशन है. किसी एक सब स्टेशन में ट्रिकिंग होने पर कटकमसांडी क्षेत्र की बिजली गुल हो जाती है. ब्रेकर खराब होने से क्षेत्र में कभी भी बिजली नियमित आपूर्ति नहीं की जा सकती है.