हजारीबाग : जिले के प्रतिष्ठित स्वदेशी वस्त्रालय के दूसरे शॉपिंग मॉल स्वदेशी नेक्स्ट मॉल का उदघाटन गुरुवार को फिल्म अभिनेत्री अमिषा पटेल व विवेकानंद सिंह की माता केतकी देवी ने संयुक्त रूप से किया. संचालक विवेकानंद सिंह ने कहा कि शॉपिंग मॉल में युवाओं, वर-वधू व बिजनेस क्लास का ख्याल रखा गया है. एक छत के नीचे ब्रांडेड कंपनियों के कपड़ों का कलेक्शन उपलब्ध है.
लोगों को अब बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. टर्टल, यूएस पोलो, स्पाइकर, मुफ्ती, ब्लैकबेरी, लुइस फिलिप्स, वेन हुसैन, पार्कस, पार्कस एवेन्यू, एरो, रेमंड, रीड एंड टेलर, लेलिन क्लब समेत अन्य ब्रांड के कपड़े यहां उपलब्ध हैं. संचालक ने बताया कि पुरुषों व महिलाओं के रेडीमेड कपड़ों का ख्याल यहां रखा गया है. बच्चों के कपड़ों का भी संग्रह है. अभिनेत्री अमिषा पटेल ने कहा कि यह मॉल हजारीबाग के लोगों के लिए तोहफा है. महानगरों के तर्ज पर इसे बनाया गया है. मौके पर शारदानंद सिंह, मनीषा सिंह व सृष्टि के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.