17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र की टीम ने की ओडीएफ की जांच

हजारीबाग : नगर निगम क्षेत्र मे ओडीएफ की जायजा के लिए क्वालिटी काउंसिल आफ इंडिया की टीम मंगलवार को हजारीबाग पहुंची. टीम ने नौ स्थानो का दौरा किया. जहां पर ओडीएफ की स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान टीम संतरोबर्ट बालक और बालिक स्कूल गये. गाड़ीखाना बंसीलाल चौक से मालवीय मार्ग से बडा आखाडा […]

हजारीबाग : नगर निगम क्षेत्र मे ओडीएफ की जायजा के लिए क्वालिटी काउंसिल आफ इंडिया की टीम मंगलवार को हजारीबाग पहुंची. टीम ने नौ स्थानो का दौरा किया. जहां पर ओडीएफ की स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान टीम संतरोबर्ट बालक और बालिक स्कूल गये.
गाड़ीखाना बंसीलाल चौक से मालवीय मार्ग से बडा आखाडा जिला परिषद चौक से कोर्रा, फारेस्ट न्यू कॉलोनी, हरी नगर का भ्रमण किया. नीजि व सरकारी बस स्टैंड मे ओडीएफ की स्थिति को देखा. इसके अलावे दो शौचालय और दो व्यावसायिक स्थलों का जायजा लिया. क्यूआईसी के नेतृत्व महेंद्र कुमार कर रहे थे. टीम 40 अधिकारी और कर्मी तैयारी में लगे थे : नगर निगम को सफाई को लेकर दस जोन मे बांटा था.
सुबह पांच बजे से ही पूरी टीम सफाई में लगी थी. साठ लोगों को खुले मे शौच करते पाये गये. जिन्हे खुले में शौच से होनेवाली बीमारी व नुकसान के बारे में बताया गया. ओडीएफ से मुक्त शहर को 110 अंक : स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में ओडीएफ से मुक्त शहर को 110 अंक मिलने का प्रावधान है. क्युआइसी की टीम ओडीएफ मुक्त प्रमाण पत्र देती है, तो हजारीबाग नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण में काफी लाभ मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें