Advertisement
युवक ने शादी से इंकार किया
चौपारण : प्रखंड के ग्राम सिघरावां के एक युवती ने चंपक कुमार सिंह चक्रसार निवासी के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है. पुलिस ने युवती के आवेदन पर कांड संख्या 36/2018 धारा 376 के विरुद्ध मामला दर्ज कर युवती को मेडिकल जांच के […]
चौपारण : प्रखंड के ग्राम सिघरावां के एक युवती ने चंपक कुमार सिंह चक्रसार निवासी के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है.
पुलिस ने युवती के आवेदन पर कांड संख्या 36/2018 धारा 376 के विरुद्ध मामला दर्ज कर युवती को मेडिकल जांच के लिए हजारीबाग भेज दिया है. युवती ने न्यायालय में उक्त युवक के विरुद्ध 164 का बयान दे चुकी है. क्या है मामला-आवेदन में कहा गया है कि पीड़ित युवती रांची में पढ़ाई करती है. वे अपने मौसी के घर छठ पूजा पर 2016 में चक्रसार गयी हुई थी. जहां उसकी मुलाकात चंपक कुमार सिंह से हुई थी. दोनों के बीच मोबाइल से बातचीत शुरू हो गया. युवती ने कहा कि एक दिन उसकी मां घर पर नहीं थी.
इसी बीच चंपक उसके घर सिघरांवा पहुंच गया. चंपक ने युवती को शादी का प्रलोभन देकर डेढ़ साल तक हवस का शिकार बनाता रहा.कैसे खुला भेद- जब युवती ने शादी की बात करती तो चंपक उसे भटकाता रहा. इसी बीच चंपक के अभिभावक उसके रिश्तेदार की बात की और शादी पक्की कर दी. इसकी भनक युवती एवं उसकी मां को लग गयी. चंपक युवती से बात करना भी बंद कर दिया. उसके बाद युवती थाना पहुंच कर युवक के विरुद्ध मामला दर्ज करायी है. इसी बीच चंपक ने शादी भी कर लिया है. चंपक आयकर विभाग रांची में सेवारत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement