17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्र व मानव सेवा से बड़ा कोई सेवा नहीं

केंद्रीय राज्य मंत्री व हजारीबाग विधायक ने ग्रामीणों के साथ शंकराचार्य का किया भव्य स्वागत शंकराचार्य को सुनने उमड़ा भक्तों का सैलाब कटकमसांडी : प्रखंड के कटकमसांडी पंचायत के उलांज गांव में शुरू हुए शिव प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ में पुरी शंकराचार्य श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज सोमवार की देर शाम शामिल हुए. मौके […]

केंद्रीय राज्य मंत्री व हजारीबाग विधायक ने ग्रामीणों के साथ शंकराचार्य का किया भव्य स्वागत
शंकराचार्य को सुनने उमड़ा भक्तों का सैलाब
कटकमसांडी : प्रखंड के कटकमसांडी पंचायत के उलांज गांव में शुरू हुए शिव प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ में पुरी शंकराचार्य श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज सोमवार की देर शाम शामिल हुए.
मौके पर शंकराचार्य के साथ सांसद सह केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, सदर विधायक मनीष जायसवाल भी पहुंचे. शंकराचार्य के उलांज गांव पहुंचते हजारों भक्तों ने शंकराचार्य का गाजे-बाजे व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. शंकराचार्य महाराज के साथ लोगों ने मंत्री व विधायक का भी स्वागत किया. स्वागत के बाद शंकराचार्य मंच पर विराजमान हुए. मंच पर आने के बाद यज्ञ समिति व ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, सदर विधायक मनीष जायसवाल की अगुवाई में शंकराचार्य को 51 किलो का माला पहनाया.
यज्ञ में पूजा-अर्चना के बाद शंकराचार्य ने यंत्र-यंत्र रघुनाथ कीर्तनम मंत्रोच्चार व भगवान राम की स्तुति के साथ अपना संबोधन शुरू किया. उन्होंने कहा कि वेद में भारत भूमि का गुणगान किया गया है. इस भूमि में हर घरों में राम व सीता रूपी शक्ति का जन्म होता है. राष्ट्र व मानव सेवा से बढ़ कर कोई सेवा नहीं है.
कहा कि धर्म के मार्ग पर चल कर ही मोक्ष प्राप्त हो सकता है. उन्होंने धर्म, राष्ट्र व सामाजिक स्तर पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की. वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत सिन्हा कहा कि मेरे एक छोटे से निवेदन पर जगद्गुरु शंकराचार्य ने हमारे संसदीय क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव उलांज में आकर हम लोगों को आशीर्वाद दिये है, यह हमलोगों के लिए सबसे बड़ा सौभाग्य है. उन्होंने कहा इस तरह के यज्ञ से वातावरण शुद्धि होने के साथ आध्यात्मिक व मानसिक उन्नति होती है. सनातन धर्म आदि धर्म है, शंकराचार्य सनातन धर्म के प्रतीक है.
सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग विस के कटकमसांडी प्रखंड में शंकराचार्य का आना अपने आप में इतिहास है. इससे पूर्व में आज तक कभी भी सनातन धर्म के जगद्गुरु शंकराचार्य का कटकमसांडी प्रखंड में आगमन नहीं हुआ था. आज अपने बीच जगद्गुरु शंकराचार्य को पाकर हम लोग धन्य है. शंकराचार्य का प्रवचन सह आशीर्वचन सुनने के लिए उलांज समेत आसपास के दर्जनों गांव के हजारों लोग पहुंचे. शंकराचार्य के संबोधन, भजन व आरती के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण व भंडारा का आयोजन किया गया. भंडारा में प्रवचन सुनने आये श्रद्धालुओं ने प्रसाद महाप्रसाद ग्रहण किया.
कार्यक्रम में बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला हजारीबाग के पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय भी शामिल हुए. शंकराचार्य के आगमन पर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी अहम भूमिका रही. कार्यक्रम की तैयारी व सफलता पूर्वक संपन्न कराने में विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, प्रमुख कुमारी श्रुति पांडेय, सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद राजा, अशोक राणा, जीवन मेहता, मुखिया सरिता देवी, पंसस सतीश सिंह, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष रीतलाल यादव, अशोक सिंह, अजीत दास, लखन रविदास, अजय अग्रवाल, विजय दांगी, हलधर यादव, गंगाधर पांडे, दिलीप ठाकुर, रमेश महतो, मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी आदि का सहयोग रहा.
चाक-चौबंद थी सुरक्षा व्यवस्था: उलांज गांव में शंकराचार्य के आने को लेकर चारों ओर अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. गांव की गली व चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. सुरक्षा व्यवस्था में डीएसपी ग्रामीण दिनेश गुप्ता के नेतृत्व में कटकमसांडी व पेलावल पुलिस के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकसी बरत रहे थे.
कटकमसांडी थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार, पेलावल ओपी प्रभारी अजीत कुमार, इंस्पेक्टर परमानंद बिरूआ अपने अधिकारियों के साथ पूरे गांव की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे. पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ शांति व्यवस्था के लिए प्रशासनिक पदाधिकारी जिला लेखा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार झा, बीडीओ अखिलेश कुमार, सीओ नीतू कुमारी, बीएचओ रविशंकर कपूर आदि भी तैनात रहें. कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल टीम भी मौजूद थी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel