र्गीकला पंचायत में इंटर कॉलेज खुला
केरेडारी : प्रखंड के र्गीकला पंचायत में इंटर कॉलेज खोला गया. उदघाटन मुखिया लक्ष्मी कांत कुमार व भूतपूर्व सरपंच रामदयाल महतो ने किया. मौके पर मुखिया ने कहा कि अब मैट्रिक के अभ्यर्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना होगा.
विद्यार्थी इंटर की पढ़ाई अब गांव में ही कर सकेंगे. इंटर कॉलेज में कला व वाणिज्य की पढ़ाई होगी. कॉलेज का संचालन र्गीकला प्रबंधन समिति द्वारा किया जायेगा. गुरुवार को 25 विद्यार्थियों ने कॉलेज में नामांकन लिया. इस मौके पर उप मुखिया वंदना सिन्हा, र्गीकला उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यपक डोमन महतो, रामेश्वर राम, दिलीप गोस्वामी, टिकेश्वर कुमार, बद्रीनारायण, रामजीवन महतो, राजेश विश्वकर्मा, मो. निजामुदीन, प्रमोद, रघुवीर, मनोज, भुनेश्वर राणा आदि उपस्थित थे.