17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुरकुंडा बाजार में बिकी ढाई करोड़ की बाइक

भुरकुंडा: धनतेरस के अवसर पर भुरकुंडा बाजार ने अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. नोटबंदी व जीएसटी के बाद भी ग्राहकों ने धनतेरस के रंग को फीका नहीं पड़ने दिया. सबसे ज्यादा कारोबार भुरकुंडा स्थित बाइक शोरूम में किया. ज्वेलरी दुकानें में भी लोगों ने खरीदारी की. बाजार में हीरो मोटोकॉर्प के शोरूम हरियाली […]

भुरकुंडा: धनतेरस के अवसर पर भुरकुंडा बाजार ने अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. नोटबंदी व जीएसटी के बाद भी ग्राहकों ने धनतेरस के रंग को फीका नहीं पड़ने दिया. सबसे ज्यादा कारोबार भुरकुंडा स्थित बाइक शोरूम में किया. ज्वेलरी दुकानें में भी लोगों ने खरीदारी की. बाजार में हीरो मोटोकॉर्प के शोरूम हरियाली ऑटोमोबाइल्स ने धनतेरस के दिन 185 बाइकों की बिक्री की. होंडा शोरूम प्रेमी ऑटोमोबाइल्स ने 105 बाइक बेची. टीवीएस ने 30 व बजाज ने 20 बाइकों की बिक्री की. शोरूम संचालकों द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार, बिक्री हुए सभी बाइकों की कीमत लगभग दो करोड़ 20 लाख रुपये की थी.
ज्वेलरी दुकानों में भी लोगों ने खरीदारी की. इन दुकानों में कुल मिलाकर लगभग एक करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान लगाया गया है. इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की दुकानों ने भी शानदार कारोबार किया. पूजा एजेंसी, ओम एजेंसी, मोबाइल फैक्टरी के संचालकों की मानें, तो बाजार में करीब 75 लाख रुपये का कारोबार हुआ है. धनतेरस पर भुरकुंडा बाजार में लगभग पांच करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान लगाया जा रहा है.
विजय ज्वेलर्स में छठ तक मिलेगी छूट : विजय ज्वेलर्स के संचालक किशोरी वर्मा ने बताया कि इस बार चांदी के सिक्के व लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की डिमांड ज्यादा रही. बताया कि धनतेरस से लेकर छठ पूजा तक गहनों के मेकिंग चार्ज पर 50 प्रतिशत छूट दी जायेगी. तीन हजार से अधिक की खरीद पर निश्चित उपहार व 10 ग्राम सोने के जेवर की खरीद पर चांदी का सिक्का दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें