यह जानकारी एसपी अंजनी कुमार झा ने दी. उन्होंने बताया कि सिमरिया-टंडवा पथ किनारे स्थित शोभा लाइन होटल में दो उग्रवादियों के होने की सूचना मिली. इसके बाद डीएसपी पीतांबर सिंह खैरवार के नेतृत्व में होटल में छापामारी की गयी. पुलिस को देख दोनों उग्रवादी छोटू गंझू और पंकज कुमार भुइयां भागने लगे. जवानों ने दौड़ कर उन्हें पकड़ा.
Advertisement
तीन उग्रवादी गिरफ्तार, दो पिस्टल बरामद
चतरा : न्यू एसपीएम नामक उग्रवादी संगठन के दो सदस्य छोटू गंझू उर्फ रितेश व पंकज कुमार भुइयां उर्फ तूफान को लाइन होटल से पुलिस ने गिरफ्तार किया. उनके पास से दो देसी लोडेड पिस्टल, पांच गोली, दो मोबाइल फोन और संगठन का पर्चा बरामद किया गया. उनकी सूचना पर तीसरे सदस्य सोनु ठाकुर की […]
चतरा : न्यू एसपीएम नामक उग्रवादी संगठन के दो सदस्य छोटू गंझू उर्फ रितेश व पंकज कुमार भुइयां उर्फ तूफान को लाइन होटल से पुलिस ने गिरफ्तार किया. उनके पास से दो देसी लोडेड पिस्टल, पांच गोली, दो मोबाइल फोन और संगठन का पर्चा बरामद किया गया. उनकी सूचना पर तीसरे सदस्य सोनु ठाकुर की गिरफ्तारी पीतिज बाजार से हुई.
गिरफ्तार छोटू गंझु कुंदा थाना के बलही गांव व पंकज भुइयां सिमरिया थाना के ग्राम पुरनाडीह का रहनेवाला हैं. उक्त दोनों की सूचना पर मशीन जलाने समेत अन्य घटना में शामिल सोनू ठाकुर को पीतिज बाजार से गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया की जेल में बंद हरेंद्र गंझू न्यू एसपीएम का सुप्रीमो है. उसी के इशारे पर चतरा-इटखोरी पथ के पीतिज में लेवी के लिए सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी की जेसीबी मशीन फूंक दी गयी थी. इन उग्रवादियों के खिलाफ इटखोरी और हजारीबाग के कटकमदाग समेत अन्य थानों में कई मामले दर्ज हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement