विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ प्रखण्ड के करगालो गांव से एक दिल दहला देने वाली खबर है. एक 80 साल की वृद्ध महिला को डायन और भूत का आरोप लगा कर गर्म लोहे के रड से दागा गया और पेशाब पिलाया गया. इस बाबत वृद्ध महिला खगिया देवी के पति डेगों महतो ने विष्णुगढ़ थाने में प्राथमिकी […]
विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ प्रखण्ड के करगालो गांव से एक दिल दहला देने वाली खबर है. एक 80 साल की वृद्ध महिला को डायन और भूत का आरोप लगा कर गर्म लोहे के रड से दागा गया और पेशाब पिलाया गया. इस बाबत वृद्ध महिला खगिया देवी के पति डेगों महतो ने विष्णुगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
महिला ने प्राथमिकी में बताया कि कुछ लोग उसके घर आये और डायन बताकर उसे प्रताडि़त किया गया. लोहे के गर्म छड़ से गुप्तांग समेत शरीर के अन्य हिस्से में दागा गया. महिला की शिकायत पर विष्णुगढ़ थाने में कांड संख्या 128/2017 धारा 341 323,326,504 भादवी एवं ¾ डायन भूत प्रतिशेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.
* एक गिरफ्तार, 10 आरोपी फरार
पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को आरोपी बनाया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी नुनु साव को गिरफ्तार कर हजारीबाग जेल भेज दिया है, जबकि इस कांड के अन्य 10 आरोपी फरार हैं. जिन्हें आरोपी बनाया गया है उसमें टेकलाल साव, शेखलाल साव, टेकामन साव, टेकलाल साव की पत्नी शेखलाल साव की पत्नी नुनु महतो की पत्नी विजय और विजय की पत्नी, बासुदेव की पत्नी के नाम शामिल हैं.
* क्या है पूरा मामला
पीडित महिला ने बताया कि उसी गांव की एक लड़की सोनिया कुमारी बीमार थी और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा था. इस मामले को लेकर दो व्यक्ति मेरे घर आये और मोटरसाइकिल में बैठाकर हजारीबाग अस्पताल ले गए जहां सोनिया कुमारी का इलाज चल रहा था. मुझे कहा गया की तुम सोनिया के पैर पर तेल लगा दो, तो वह ठीक हो जाएगी. पीडित महिला ने लड़की के पैर पर तेल भी लगा दिया.
पीडिता ने बताया कि उसे इसके बाद घर छोड़ दिया गया. इसी बीच पता चला की सोनिया की मृत्यु हो गई. इससे गुस्साये लोगों ने मुझे पुन: अपने घर करगालो ले गए और लोहे की गर्म रड़ से मेरे गुप्तांग समेत शरीर के अन्य
हिस्से को दागा गया.