11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 23 को

चतरा; प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार 23 जुलाई को विकास भवन प्रशिक्षण हॉल में किया जायेगा. इसमें जिले के मैट्रिक, इंटर, सीबीएसइ के अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. उपायुक्त संदीप सिंह, एसपी अंजनी कुमार झा, डीडीसी जिशान कमर समेत जिले के कई पदाधिकारियों द्वारा होनहारों को सम्मानित किया […]

चतरा; प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार 23 जुलाई को विकास भवन प्रशिक्षण हॉल में किया जायेगा. इसमें जिले के मैट्रिक, इंटर, सीबीएसइ के अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. उपायुक्त संदीप सिंह, एसपी अंजनी कुमार झा, डीडीसी जिशान कमर समेत जिले के कई पदाधिकारियों द्वारा होनहारों को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम का प्रायोजक जीएसवी इंटर कॉलेज लावालौंग है.
सम्मानित होनेवाले होनहारों की सूची
जवाहर नवोदय विद्यालय के 10वीं सीबीएसइ अविनाश कुमार, कुंदन राज पटेल, मनीष कुमार, राकेश मंडल, रौशन कुमार गुप्ता, साक्षी प्रिया, श्रवण कुमार, अनीश कुमार पांडेय, ललिता कुमारी, नितेश कुमार, 12वीं सीबीएसइ के सुमन कुमार, उज्जवल कुमार, प्रिया कुमारी, कुणाल कुमार, सुनील कुमार. नाजरेथ स्कूल के मैट्रिक सीबीएसइ में असजद शमीम, दिशा आनंद, हर्ष प्रीत कौर, केशव कुमार, रविशंकर आर्य, सलोनी जायसवाल व स्नेहा प्रिया, डीएवी के रोहित कुमार, सलील तिवारी, पीयूष कुमार, विकास कुमार, लवली वर्मा, शिखा सुमन व सोनम राय. गॉड फ्रे स्कूल के सौम्या, राकेश कुमार, आयुष आनंद व शालिनी प्रिया. शांति निकेतन मठ एंड मिशन स्कूल के संजय कुमार, राजेश कुमार शामिल हैं. इंटर कला में जिला टॉपर गंगा स्मारक प्लस टू उवि गिद्धौर के अकाश कुमार, नितेश कुमार उपाध्याय, सरस्वती कुमारी, पवन कुमार व पुतुल कुमारी. भद्रकाली कॉलेज इटखोरी की अन्नु कुमारी. जनता प्लस टू उवि पत्थलगड्डा के सुबोध कुमार. सिमरिया इंटर कॉलेज के रौशन कुमार, सुनील कुमार सिंह. वनांचल कॉलेज टंडवा की नेहा परवीन शामिल हैं.
सिमरिया. परियोजना बालिका उवि बानासाड़ी की नेहा कुमारी, अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उवि की पूजा कुमारी, सुलेखा कुमारी व नेहा कुमारी, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका उवि की सुनीता कुमारी, उउवि इचाकखुर्द के सत्यम कुमार शर्मा, राज्य संपोषित उवि के रौशन कुमार, किसान उवि डाड़ी के जिला टॉपर राम कुमार व विद्यालय नितेश पांडेय, बगरा उवि के बगरा दिनकर कुमार, उउवि चाडरम के सुशील कुमार, उउवि नवादा के महिमा कुमारी, उउवि सलगी सोनम कुमारी, उउवि लेपो मिथिलेश राणा, इंटर कॉलेज सिमरिया में कला में रौशन कुमार, विज्ञान में ईश्वर साव, कॉमर्स में अनिल कुमार, राज्य संपोषित प्लस टू उवि में कला में सुमन कुमारी, विज्ञान में सागर सुमन, कॉमर्स में उदय कुमार साहू, कस्तूरबा गांधी प्लस टू उवि में कला में आशा कुमारी, विज्ञान में काजल कुमारी का नाम शामिल हैं.
टंडवा. मैट्रिक में उवि टंडवा के हीरामन गंझू, उवि सराढू के विकास कुमार, परियोजना बालिका की अनुप्रिया कुमारी, उवि सेरनदाग की बबली कुमारी, उवि मिश्रौल के गणेश यादव, उवि खधैया निखत प्रवीण, उवि सिसई के महेश कुमार, उवि बड़गांव की सुमित्रा कुमारी, उवि हेसातु की सीमा कुमारी, काजल कुमारी, कस्तूरबा गांधी की नेहा कुमारी, प्रस्तावित उवि बिंगलात के संजय कुमार शामिल हैं. इंटर में प्लस टू उवि कला में गजाला प्रवीण, साइंस अंकित कुमार, वनांचल महाविद्यालय कला के नेहा प्रवीण, वाणिज्य रूपा कुमारी, डीआरएस कॉलेज टंडवा कला उपेंद्र कुमार, विज्ञान प्रदीप प्रसाद, वाणिज्य अरविंद कुमार, कस्तूरबा विद्यालय कला सुधा कुमारी व स्नातक में वनांचल महाविद्यालय कला कृष्ण कुमार वाणिज्य आरती कुमारी, डीआरएस काॅलेज टंडवा कला अमित कुमार शामिल हैं.
गिद्धौर. मैट्रिक में गंगा स्मारक प्लस टू उवि की नेहा कुमारी, इंटर अशोक कुमार, कस्तूरबा उवि मैट्रिक सीमा कुमारी, इंटर इंगूल कुमारी, उवि बारिसाखी रीता कुमारी, उवि मंझगांवातरी आदित्य कुमार, उवि दुआरी प्रवीण कुमार रजक, उवि पिडारकोण लक्ष्मण प्रजापति शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें