जिले के छह प्रखंड चुरचू, डाडी, कटकमदाग, दारू, टाटीझरिया व पदमा खुले में शौच मुक्त हो चुका है. अन्य प्रखंडों को खुले में शौच मुक्त के लिए कार्य योजना बनाकर क्रियान्वयन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक जनवरी-2018 से पूरे जिले को खुले में शौच से मुक्त किया जायेगा. प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हजारीबाग में कई प्रखंड पहले से ही खुले में शौच मुक्त हो गया है.
Advertisement
अभियान: स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षात्मक बैठक, बोले प्रधान सचिव स्कूलों में लगेगी हैंडवॉश यूनिट
हजारीबाग: स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षात्मक बैठक बुधवार को हुई. इसकी अध्यक्षता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने की. डीसी रविशंकर शुक्ला ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के कार्यों की जानकारी दी. डीसी ने बताया कि जिले में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) का कार्य सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है. […]
हजारीबाग: स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षात्मक बैठक बुधवार को हुई. इसकी अध्यक्षता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने की. डीसी रविशंकर शुक्ला ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के कार्यों की जानकारी दी. डीसी ने बताया कि जिले में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) का कार्य सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है.
उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों से एन ग्रुपों व एनजीओ को जोड़ने के बात कही. बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों में बैंकों की भूमिका, बैंक के माध्यम से लाभुकों को ऋण, पंचायतों में स्वाभिमान, जिले में बनाये जा रहे दिव्यांगों को विशेष शौचालय, पीडीएस डीलरों के माध्यम निर्माण सामग्रियों की आपूर्ति, विलेज सिनेटेशन इंडेक्स मॉड्यूल, आइइसी, एसआरडी एंड एडमिन एक्पेंडीचर, आंगनबाड़ी, कम्युनिटी सेंटर व स्कूलों में शौचालय की स्थिति, ओडिएफ संबंधी जागरूकता अभियान समेत कई विषयों पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर बेहतर कार्य करने वाले आठ स्वच्छता ग्रहियों को परिचय पत्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. एसबीएम के लाभुकों को लोन स्वीकृति में अहम भूमिका निभाने के लिए एलडीएम एनके सिंह को सम्मानित किया गया. मौके पर प्रधान सचिव, डीडीसी, एसडीओ सुरेंद्र वर्मा, डीआरडीए निदेशक, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, बीडीओ, सीओ तथा संबंधित कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement