21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा: धू-धू कर जलने लगा मकान, अफरा-तफरी

हजारीबाग: शहर के दो प्रतिष्ठानों में मंगलवार को आगजनी की घटना घटी. हादसे में ढाई लाख रुपये नकद समेत करीब 1.10 करोड़ रुपये के सामान जल कर नष्ट हो गये. आगजनी की पहली घटना महेश सोनी चौक के पास विनायक इंटरप्राइजेज में घटी. इसमें फॉर्चून, सुपर मैक्स, निप्पो बैटरी और टॉर्च, साबुन कंपनी के उत्पाद […]

हजारीबाग: शहर के दो प्रतिष्ठानों में मंगलवार को आगजनी की घटना घटी. हादसे में ढाई लाख रुपये नकद समेत करीब 1.10 करोड़ रुपये के सामान जल कर नष्ट हो गये. आगजनी की पहली घटना महेश सोनी चौक के पास विनायक इंटरप्राइजेज में घटी. इसमें फॉर्चून, सुपर मैक्स, निप्पो बैटरी और टॉर्च, साबुन कंपनी के उत्पाद के अलावा ढाई लाख रुपये नकद जल कर राख हो गये.

घटना 17 जुलाई की देर रात करीब दो बजे घटी. आग लगने के कारणों का देर शाम तक पता नहीं चल पाया था. विनायक इंटरप्राइजेज के मालिक सुनील कुमार मोदी ने बताया कि गोदाम में रखे सामान के अलावा घर में रखे टीवी, फ्रीज, कूलर, फर्नीचर, जमीन व वाहन के कागजात, बैंक पासबुक, जेवरात सभी जल गये. छह दमकल गाड़ियों की मदद से काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

घर के सामान भी जल कर हो गये राख: जानकारी के अनुसार विनायक इंटरप्राइजेज गोदाम के नीचे सुनील कुमार मोदी परिवार सहित रहते हैं, जबकि मकान की ऊपरी मंजिल में भाई संजय कुमार मोदी रहते हैं. रात में घर के लोगों ने धुआं उठते देखा. देखते ही देखते आग फैल गयी. इसे देख घर के सभी लोग बाहर निकल गये. साथ ही रसोइघर में रखे गैस सिलिंडर को भी बाहर किया. इससे बड़ा हादसा होने से बच गया. बाद में मुहल्ले के लोग जुटने लगे. सभी ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन विफल रहे. सूचना मिलने पर दमकल गाड़ी आयी, लेकिन नोजल खराब होने से बचाव कार्य में बाधा पहुंची. आधे घंटे के बाद दूसरी दमकल गाड़ी आयी, उसके बाद अन्य गाड़ियां पहुंचीं, जिसके बाद आग बुझाने का काम शुरू हुआ. चार घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इधर, सूचना मिलते ही सदर एसडीओ सुरेंद्र वर्मा व सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर जीतेंद्र सिंह वहां पहुंचे.
गोदाम में रखे तेल से फैलती चली गयी आग
आग लगने के बाद गोदाम में रखे तेल के कारण आग की लपटें अौर उठने लगी थी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के मकानों के समक्ष भी खतरा उत्पन्न हो गया था. आग लगने से पूरे मुहल्ले में अफरा तफरी मच गयी थी.
दो दिन पहले ही मंगवाया था लाखों का सामान
सुनील कुमार मोदी ने कहा कि आग लगने की घटना के बाद कुछ नहीं बचा. वह सड़क पर आ गये हैं. गोदाम के साथ-साथ आवास में रखे जरूरी घरेलू सामान तक नहीं बचे. दो दिन पहले ही लाखों रुपये का सामान मंगवाया गया था. पूरा व्यवसाय चौपट हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें